Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 2, 2024 10:39 AM2024-11-02T10:39:51+5:302024-11-02T10:41:51+5:30

Srinagar Encounter: अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के खानयार इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

Srinagar Encounter Security forces encounter terrorists in Khanyar area of ​​Jammu and Kashmir search operation continues | Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

Highlightsबडगाम में आतंकी हमले में जख्मी हुए दोनों प्रवासी नागरिकों की हालत अब बेहतरश्रीनगर में एक आतंकी से मुठभेड़ और बांडीपोरा में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी

Srinagar Encounter: श्रीनगर के खान्यार इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी द्वारा गोलीबारी किए जाने के उपरांत आरंभ हुई मुठभेड़ समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी। जबकि बांडीपोरा में पनार इलाके में आतंकियों द्वारा 14 राष्ट्रीय रायफल्स के कैंप पर हमला किए जाने के उपरांत जंगलों में भाग गए आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है। इस बीच कल देर रात बडगाम के मागाम में आतंकी हमले में जख्मी हुए दोनों प्रवासी नागरिकों की हालत अब बेहतर बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खान्यार इलाके में आतंकियों से उस समय आज सुबह मुठभेड़ आरंभ हो गई जब तलाशी अभियान में जुटे सैनिकों पर आतंकियों ने गोलियां बरसानी आरंभ की। अधिकारियों का कहना था कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक ही आतंकी के शामिल होने की खबरहै जिसे जल्द ही मार गिराया जाएगा।

हालांकि बांडीपोरा के पनार गांव में 14 आरआर के कैंप पर गोलियां बरसा कर जंगलों की ओर भाग जाने वाले अज्ञात आतंकियों के प्रति फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी और न ही वे हाथ आए थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने संयुक्त तौर पर इलाके में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान को तेज किया था।

इस बीच कल देर रात आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी श्रमिकों को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। उनकी पहचान सहारनपुर के उस्मान मलिक और सोफियान के तौर पर की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत अब बेहतर है।

Web Title: Srinagar Encounter Security forces encounter terrorists in Khanyar area of ​​Jammu and Kashmir search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे