डब्ल्यूसीटी परियोजना प्रस्ताव को भारत की मंजूरी का श्रीलंका का दावा गलत: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Published: March 6, 2021 12:33 AM2021-03-06T00:33:29+5:302021-03-06T00:33:29+5:30

Sri Lanka's claim of India's approval for WCT project proposal wrong: Ministry of External Affairs | डब्ल्यूसीटी परियोजना प्रस्ताव को भारत की मंजूरी का श्रीलंका का दावा गलत: विदेश मंत्रालय

डब्ल्यूसीटी परियोजना प्रस्ताव को भारत की मंजूरी का श्रीलंका का दावा गलत: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली, पांच मार्च विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को श्रीलंका सरकार के उस दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया, जिसमें भारतीय मिशन द्वारा कोलंबो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल (डब्ल्यूसीटी) के विकास प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की बात कही गई है।

साथ ही कहा, भारत का मानना है कि श्रीलंका सरकार इस परियोजना को लेकर निवेशकों से सीधे संपर्क में है।

श्रीलंका ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोलंबो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल (डब्ल्यूसीटी) के विकास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका विकास भारत और जापान के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी के तहत किया जाएगा।

श्रीलंका यह परियोजना 35 साल के पट्टे पर देगा। सरकार ने इस निर्णय से कुछ सप्ताह पहले इसी बंदरगाह पर इसी तरह की एक त्रिपक्षीय व्यवस्था के अंतर्गत एक टर्मिनल के विकास की योजना निरस्त कर दी थी।

इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, '' कोलंबो स्थित हमारे उच्चायोग ने श्रीलंका सरकार को सूचित किया है कि उनके द्वारा जारी विज्ञप्ति में जहां तक भारतीय उच्चायोग की तरफ से मंजूरी प्रदान करने संबंधी बात है, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's claim of India's approval for WCT project proposal wrong: Ministry of External Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे