एसपीएससी भर्ती घोटाला: सुरजेवाला ने स्वतंत्र जांच की मांग उठायी, आरोपियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया

By भाषा | Published: November 25, 2021 06:58 PM2021-11-25T18:58:56+5:302021-11-25T18:58:56+5:30

SPSC recruitment scam: Surjewala raises demand for independent probe, accuses accused of getting CM's protection | एसपीएससी भर्ती घोटाला: सुरजेवाला ने स्वतंत्र जांच की मांग उठायी, आरोपियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया

एसपीएससी भर्ती घोटाला: सुरजेवाला ने स्वतंत्र जांच की मांग उठायी, आरोपियों को मुख्यमंत्री का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया

चंडीगढ़, 25 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को हरियाणा में ''डेंटल सर्जन'' की भर्ती में कथित घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग उठायी और कहा कि इस मामले में ''सत्ता के उच्च पदों पर बैठे लोगों की भूमिका'' को सामने लाना जरूरी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ''देश के सबसे बड़े भर्ती घोटाले'' में चीजों को छिपाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस महासचिव ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में एक विशेष दल द्वारा जांच की मांग की।

सुरजेवाला ने कहा कि कथित घोटाले के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोग राजनीतिक संरक्षण के बिना इसे अंजाम नहीं दे सकते थे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के उप सचिव अनिल नागर और अन्य की हालिया गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि यह देश का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला है।''

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ''घोटाले का पर्दाफाश करने के बजाय सरकार चीजों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।''

राज्य सतर्कता ब्यूरो ने पिछले हफ्ते नागर और दो अन्य को डेंटल सर्जन की भर्ती के लिए एचपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अंकों में हेरफेर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। नागर पर कई करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SPSC recruitment scam: Surjewala raises demand for independent probe, accuses accused of getting CM's protection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे