भारत में कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में आए 29 हजार से ज्यादा नए मामले, 582 की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2020 09:28 AM2020-07-15T09:28:46+5:302020-07-15T09:43:39+5:30

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही 582 लोगों की जान कोरोना महामारी से गई है। देश में अब भी 3 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।

Spike of 29,429 Covid 19 cases and 582 deaths reported in India last 24 hours | भारत में कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में आए 29 हजार से ज्यादा नए मामले, 582 की मौत

भारत में कोरोना से अब तक 24,309 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में सामने आए 29,429 नए मामलेभारत में 12 जुलाई से हर रोज 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में रोज तेजी से वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में ही 29 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कोरोना के 24 घंटे में 29429 नए मामले सामने आए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। साथ ही इसी अवधि में 582 लोगों की मौत भी हुई है। 

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 24309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना की चपेट में 9,36,181 लोग आ चुके हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,19,840 है। वहीं, 5,92,032 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआ) ने बताया है कि अब तक देश में 14 जुलाई तक 1,24,12,664 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। इसमें कल यानी मंगलवार को 3,20,161 सैंपल के टेस्ट हुए हैं।


महाराष्ट्र में नहीं रूक रहा कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में मंगलवार को 6,741 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 10,695 हो गई है। अब तक राज्य में कुल 1,49,007 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 55.67 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर चार प्रतिशत है।

केवल मुंबई की बात करें तो महानगर में अब तक कुल 95,100 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है। मुंबई में वायरस से मरने वालों की संख्या 5,405 है। मुंबई की सबसे घनी आबादी वाली झोपड़पट्टी धारावी में हालांकि, राहत की खबर है। यहां अब केवल 86 उपचाराधीन मरीज हैं। धारावी को एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती माना जाता है और यहां पर कोविड-19 के 2,392 मरीज मिले थे।

Coronavirus: देश के अन्य राज्यों में क्या है हाल

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में अब तक 44077 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 842 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 25845 है। जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या 11,000 से अधिक है। यहां 195 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगाम लगी है। 

दिल्ली में 115346 कुल मामले अब तक सामने आए हैं जबकि 3446 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 18664 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा गुजरात में 43637, हरियाणा में 22628, बिहार में 19284, उत्तर प्रदेश में 39724 मामले सामने अब तक आए हैं। तमिलनाडु में 147324 मामले सामने आए हैं। इसमें 2099 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 47915 है।

English summary :
Coronavirus Update in India: number of people who died of corona in the country has increased to 24309 in the country. According to the Ministry of Health, so far 9,36,181 people have been affected by Corona in the country. The number of active patients in the country is 3,19,840. At the same time, 5,92,032 people have also recovered from this disease.


Web Title: Spike of 29,429 Covid 19 cases and 582 deaths reported in India last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे