कोरोना संकट के बीच स्पाइसेट चुनिंदा कर्मचारियो को बिना वेतन अवकाश पर भेजेगी

By भाषा | Published: April 19, 2020 08:05 PM2020-04-19T20:05:52+5:302020-04-19T20:05:52+5:30

Spicet will send select workers on unpaid leave amid Corona crisis | कोरोना संकट के बीच स्पाइसेट चुनिंदा कर्मचारियो को बिना वेतन अवकाश पर भेजेगी

कोरोना संकट के बीच स्पाइसेट चुनिंदा कर्मचारियो को बिना वेतन अवकाश पर भेजेगी

Highlightsएयरलाइन अपने कर्मचारियों को अप्रैल माह के वेतन का भुगतान उनके काम पर आने के दिनों के हिसाब से करेगी।इससे पहले बजट एयरलाइन ने कर्मचारियों को 25 मार्च से 31 मार्च तक बिना वेतन अवकाश पर भेजा था।

मुंबई: स्पाइसजेट ने 50,000 रुपये से अधिक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बारी-बारी से अवकाश पर भेजने का फैसला किया है। कोरोना वायरस की वजह देश में तीन मई तक लॉकडाउन है। इस दौरान एयरलाइन कंपनियों की उड़ान सेवाएं भी बंद हैं। सूत्रों ने पीटीआई भाषा से कहा कि एयरलाइन में यह व्यवस्था तीन महीने के लिए रहेगी।

सूत्रों ने यह भी कहा कि एयरलाइन अपने कर्मचारियों को अप्रैल माह के वेतन का भुगतान उनके काम पर आने के दिनों के हिसाब से करेगी। इससे पहले बजट एयरलाइन ने कर्मचारियों को 25 मार्च से 31 मार्च तक बिना वेतन अवकाश पर भेजा था।

चूंकि कोरोना वायरस की वजह से लागू बंद के चलते उड़ान सेवाएं स्थगित हैं, इसलिए कई अन्य एयरलाइंस ने भी अपने कर्मचारियों को बिना वेतन अवकाश पर भेजा है। राष्ट्रव्यापी बंद की वजह से एयरलाइंस की वाणिज्यिक उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं। पहले राष्ट्रव्यापी बंद 14 अप्रैल तक था, जिसके बढ़ाकर तीन मई कर दिया गया। 

Web Title: Spicet will send select workers on unpaid leave amid Corona crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे