स्पाईसजेट ने मंगलवार को पुणे से 4.1 टन कोविड-19 टीका पांच शहरों में पहुंचाया

By भाषा | Published: January 19, 2021 08:35 PM2021-01-19T20:35:25+5:302021-01-19T20:35:25+5:30

SpiceJet on Tuesday delivered 4.1 tons of Kovid-19 vaccine from Pune to five cities | स्पाईसजेट ने मंगलवार को पुणे से 4.1 टन कोविड-19 टीका पांच शहरों में पहुंचाया

स्पाईसजेट ने मंगलवार को पुणे से 4.1 टन कोविड-19 टीका पांच शहरों में पहुंचाया

नयी दिल्ली, 19 जनवरी स्पाईसजेट ने मंगलवार को कोविड-19 टीके के 122 बक्सों को पुणे से देश के पांच अन्य शहरों में पहुंचाया।

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि स्पाईसजेट ने टीका पहुंचाने के दूसरे दौर की उड़ान में 4.1 टन टीका इन शहरों में पहुंचाया है। पहले दौर में 12-13 जनवरी को टीके पहुंचाए गए थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्पाईसजेट ने 19 जनवरी, 2021 को कोविड-19 टीके के 4.1 टन वजन वाले 122 बक्सों को पुणे से हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना और लेह पहुंचाया।’’

प्रवक्ता ने बताया कि स्पाईसजेट की उड़ान से 38 बक्से पटना, 35 बक्से विजयवाड़ा, 30 बक्से हैदराबाद, 28 बक्से भुवनेश्वर पहुंचाए गए। जबकि एक डिब्बा पुणे से दिल्ली होते हुए बुधवार को केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह पहुंचेगा।

देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए 12 जनवरी से ही देश भर में टीकों की आपूर्ति शुरू हो गई थी।

स्पाईसजेट ने 12 जनवरी को कोविड-19 टीके के 364 बक्सों को पुणे से अन्य शहरों में पहुंचाया जिनका वजन 11 टन था। 13 जनवरी को उसने 111 बक्से देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet on Tuesday delivered 4.1 tons of Kovid-19 vaccine from Pune to five cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे