स्पाइसजेट के सीएमडी, सात अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Published: January 30, 2019 01:55 AM2019-01-30T01:55:50+5:302019-01-30T01:55:50+5:30

अधिकारी ने बताया कि दीवान के दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। कानूनी कदम विस्तृत जांच के बाद उठाए जाएंगे।

SpiceJet CMD, seven FIR lodged against | स्पाइसजेट के सीएमडी, सात अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने स्पाइसजेट के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह एवं एयरलाइन के सात अन्य निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में यह कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी अदालत के निर्देशों के बाद ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में दर्ज की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक निजी सलाहकार पुनीत दीवान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनकी सेवाएं लीं लेकिन उनका भुगतान नहीं किया।

अधिकारी ने बताया कि दीवान के दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। कानूनी कदम विस्तृत जांच के बाद उठाए जाएंगे।

हालांकि, स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने इन आरोपों को “गलत, फर्जी, निराधार एवं मनगढ़ंत” बताकर खारिज किया। 

Web Title: SpiceJet CMD, seven FIR lodged against

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे