महाराष्ट्र: तेज रफ्तार में जा रही कार ने सामने से आ रही एक गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही 5 छात्रों की हुई मौत, 3 की हालत काफी गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2022 10:59 PM2022-12-09T22:59:56+5:302022-12-09T23:11:15+5:30

इस दुर्घटना पर बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह नासिक से सिन्नर की ओर जा रहा था, जब उनकी तेज रफ्तार कार ने लेन पार की और विपरीत दिशा से आ रही दो अन्य कारों को टक्कर मार दी है।

speeding car rammed into vehicle coming opposite direction Maharashtra 5 students died spot 3 nasik district critical condition | महाराष्ट्र: तेज रफ्तार में जा रही कार ने सामने से आ रही एक गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही 5 छात्रों की हुई मौत, 3 की हालत काफी गंभीर

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के नासिक जिले में एक घातक दुर्घटना घटी है। इस हादसे में एक कार ने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी है। ऐसे में इस हालत में पांच छात्रों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हुए है।

मुंबई:महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार शाम छात्रों के एक समूह की कार दो अन्य वाहनों से टकरा गई, जिससे पांच छात्रों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना सिन्नर के पास मोहदरी घाट में हुई। 

5 छात्रों की मौके पर ही हो गई है मौत

इस पर बोलते हुए पुलिस ने कहा कि कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह नासिक से सिन्नर की ओर जा रहा था, जब उनकी तेज रफ्तार कार ने लेन पार की और विपरीत दिशा से आ रही दो अन्य कारों को टक्कर मार दी है। कार में सवार सभी छात्रों की उम्र 18-20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए है। यही नहीं साथ ही सामने से आ रही एक कार का चालक भी घायल हो गया है । पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री कल्याणी कुराले की हुई मौत

इससे पहले मराठी टेलीविजन अभिनेत्री कल्याणी कुराले-जाधव की यहां एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोल्हापुर जिले में कल्याणी कुराले (32) की मोटरसाइकिल को कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी। 

इस पर बोलते हुए अधिकारी ने बताया कि टीवी धारावाहिक ‘तुझ्यात जीव रंगला’ में नजर आने वाली कल्याणी कुराले-जाधव घर जा रही थीं, तभी सांगली-कोल्हापुर राजमार्ग पर हलोंदी चौराहे के पास हादसा हो गया था। 

मामले में कोल्हापुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ 
 

Web Title: speeding car rammed into vehicle coming opposite direction Maharashtra 5 students died spot 3 nasik district critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे