मुंबई-नागपुर और नागपुर-कोल्हापुर के बीच स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है टाइमटेबल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2021 12:56 PM2021-02-27T12:56:08+5:302021-02-27T12:57:57+5:30

कोविड-19 संकट के मद्देनजर यात्री ट्रेनों के परिचालन में कटौती और इनमें क्षमता से कम लोगों के सफर करने के कारण पश्चिम रेलवे को सालाना करीब 5,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Special trains Mumbai-Nagpur and Nagpur-Kolhapur know timetable indian railway | मुंबई-नागपुर और नागपुर-कोल्हापुर के बीच स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है टाइमटेबल

नागपुर से वीकेंड स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. (file photo)

Highlightsकोविड-19 के डर के कारण अब भी कई लोग रेल के सफर से हिचक रहे हैं.रेलगाड़ियों में तो कुल सीट क्षमता के केवल 10 प्रतिशत लोग ही सफर कर रहे हैं.कोविड-19 के प्रकोप से पहले पश्चिम रेलवे में करीब 300 यात्री ट्रेनें चलती थीं.

नागपुर: मध्य रेल प्रशासन ने 27 फरवरी को मुंबई से एवं 28 फरवरी को नागपुर से वीकेंड स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

02175 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-नागपुर वीकेंड स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शनिवार, 27 फरवरी को रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे नागपुर आएगी. 02176 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) वीकेंड स्पेशल ट्रेन रविवार, 28 फरवरी को शाम 6.20 बजे नागपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी (केवल 02176 के लिए), नासिक, मनमाड़, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, चांदुर, धामनगांव, पुलगांव और वर्धा में रुकेगी. इस ट्रेन में 2 एसी -2 टीयर, 3 एसी-3 टीयर, 8 स्लीपर क्लास, 5 सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे,

नागपुर-कोल्हापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने नागपुर-कोल्हापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. 01404 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से हर सोमवार और शुक्रवार को अगला आदेश मिलने तक दोपहर 12.45 बजे छूटेगी.

यह ट्रेन धामनगांव में सुबह 9.29 बजे, पुलगांव में 9.48 बजे, वर्धा में 10.20 बजे, अजनी में 11.23 बजे और नागपुर में दोपहर 12 बजे आएगी. 01403 नागपुर-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से अगला आदेश मिलने तक दोपहर 3.15 बजे छूटेगी. यह ट्रेन अजनी में दोपहर 3.23 बजे, वर्धा में 4.13 बजे, पुलगांव में 4.36 बजे, धामनगांव में 4.57 बजे और कोल्हापुर में दूसरे दिन दोपहर 2 बजे पहुंचेगी.

दोनों ट्रेनें मिरज, सांगोला, पंढरपुर, कुरदुवाड़ी, बरसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, परली, वैजनाथ, परभणी, पुर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, अजनी में रुकेगी. दोनों ट्रेनों में 1 एसी-2, 3 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर, 5 सेकंड क्लास सीटिंग कोच रहेंगे. इस ट्रेन के लिए आरक्षण 1 मार्च से शुरू होगा. 

Web Title: Special trains Mumbai-Nagpur and Nagpur-Kolhapur know timetable indian railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे