खुशखबरी: दशहरा, दिवाली और छठ के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 9, 2018 11:39 AM2018-10-09T11:39:57+5:302018-10-09T11:39:57+5:30

आगामी त्योहारों पर लोगों को घरों को जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़ा इसलिए रेलवे ने और ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

special trains in diwali chhath pooja dipawali festival season | खुशखबरी: दशहरा, दिवाली और छठ के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

फाइल फोटो

हमारे देश में त्योहारों पर लोगों का ट्रेवल भी जमकर बढ़ जाता है। जिस कारण से ट्रेनों की टिकट की भी मारामारी शुरू हो जाती है। हजारों की संख्या में लोग अपने गृहनगरों की ओर प्रस्थान करते हैं जिस कारण से ट्रेन में टिकट भी नहीं पाती है।

 ऐसे में आगामी त्योहारों पर लोगों को घरों को जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़ा इसलिए रेलवे ने और ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। यूपी, बिहार और पूर्वांचल में स्पेशन ट्रेनें चलाई हैं।

स्पेशल ट्रेन

खबर के अनुसार निजामुद्दीन-लखनऊ के लिए साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन (04420) निजामुद्दीन से 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर सोमवार चलेगी। 8 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच कुल आठ ट्रिप में नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (04502) नांगलडैम से हर सोमवार चलेगी।

गोरखपुर-सीएसटीएम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02597) 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक गोरखपुर से हर शनिवार चलेगी  यह ट्रेन बाराबंकी, चारबाग रेलवे स्टेशन, कानपुर से खंडवा होते हुए चलेगी। साथ ही 7 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच छपरा-दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05101) 8 ट्रिप में हर रविवार चलेगी। इतना ही नहीं 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक लखनऊ जंक्शन-एलटीटी (05151) हर शुक्रवार कुल नौ ट्रिप में चलेगी।

Web Title: special trains in diwali chhath pooja dipawali festival season

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे