उत्तराखंड विस में सतत विकास लक्ष्य पर शनिवार को विशेष ​बहस

By भाषा | Published: August 27, 2021 10:58 PM2021-08-27T22:58:27+5:302021-08-27T22:58:27+5:30

Special debate on Saturday on Sustainable Development Goal in Uttarakhand Vis | उत्तराखंड विस में सतत विकास लक्ष्य पर शनिवार को विशेष ​बहस

उत्तराखंड विस में सतत विकास लक्ष्य पर शनिवार को विशेष ​बहस

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया लेकिन सदन में शनिवार को 'सतत विकास लक्ष्य' (एसडीजी) पर विशेष चर्चा होगी । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज समाप्त हो गया लेकिन सदस्यों को कल सतत विकास लक्ष्य पर विशेष चर्चा करने के लिए आने को कहा गया है । उन्होंने कहा, ‘'उत्तराखंड विधानसभा में कई जानकार सदस्य हैं । मैं सभी सदस्यों को आमंत्रित करता हूं कि वे कल विशेष चर्चा के लिए विधानसभा आएं और इस विषय पर अपने विचारों को साझा करें ।'’ अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों द्वारा यहां व्यक्त किए गए विचारों का निचोड़ और उनके सुझाव लोकसभा को भेजे जाएंगे । उन्होंने कहा कि मानसून सत्र बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । अध्यक्ष ने सदन में ज्यादातर समय उपस्थित रहने तथा जनहित में अनेक घोषणाएं करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special debate on Saturday on Sustainable Development Goal in Uttarakhand Vis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे