सीएम खट्टर के बोल, अगर बहन बेटी पर उठाई उंगली तो काट दी जाएगी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 13, 2018 03:06 AM2018-07-13T03:06:05+5:302018-07-13T03:06:05+5:30

हरियाणा सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। ऐसे में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आपोरियों को ना बख्सने की बात कही है। 

Speaking of CM Khattar, if the finger raised on the sister's daughter will be cut off Meaning of | सीएम खट्टर के बोल, अगर बहन बेटी पर उठाई उंगली तो काट दी जाएगी

सीएम खट्टर के बोल, अगर बहन बेटी पर उठाई उंगली तो काट दी जाएगी

हरियाणा सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। ऐसे में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आपोरियों को ना बख्सने की बात कही है। 

उन्होंने कहा है कि अगर हमारे यहां एक भी बहन बेटी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली काट दी जाएगी ऐसा हम प्रावधान लाएंगे। उन्होंने कहा कि कहने का भाव है कि उसको दंडित किया जाएगा।

वहीं, हाल ही नें खट्टर सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वकील की नियुक्ति के लिए 22 हजार रुपए देगी। इसके अलावा छेड़छाड़ की घटनाओं पर भी सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।



इतना ही नहीं खुद सीएम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध की चार्जशीट दाखिल होती है तो उसे सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगाय़ इसके अलावा जो भी व्‍यक्‍ति छेड़छाड़ और रेप के मामलों में आरोपी होगा, उसकी पेंशन, ड्राइविंग लाइसेंस और हथियार का लाइसेंस वापस ले लिया जाएगा। वहीं दोष साबित होने पर सभी सुविधाएं स्‍थायी रूप से छीन ली जाएंगी।

इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने यह भी ऐलान किया कि दुर्गा शक्ति पीसीआर को महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं राज्य में 6 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाएंगे, जो उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। हरियाणा उच्च न्यायालय की देखरेख में फास्ट ट्रैक कोर्ट काम , जिससे पीड़िता को समय पर इंसाफ मिल सके। वहीं, हरियाणा सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया पर सराहना भी मिल रही है।

Web Title: Speaking of CM Khattar, if the finger raised on the sister's daughter will be cut off Meaning of

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे