लखीमपुर खीरी के एसपी विजय ढुल पर गिरी गाज, हिंसा के 40 दिन बाद हुआ तबादला

By अनिल शर्मा | Published: November 12, 2021 11:41 AM2021-11-12T11:41:42+5:302021-11-12T11:44:07+5:30

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी ढुल की जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी जिले का नया एसपी बनाया गया है।

sp vijay dhull of lakhimpur Kheri fell transferred after 40 days of violence | लखीमपुर खीरी के एसपी विजय ढुल पर गिरी गाज, हिंसा के 40 दिन बाद हुआ तबादला

लखीमपुर खीरी के एसपी विजय ढुल पर गिरी गाज, हिंसा के 40 दिन बाद हुआ तबादला

Highlightsढुल को लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस मुख्यालय से जोड़ा गया है ढुल की जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है

लखनऊः  लखीमपुर खीरी हिंसा के करीब 40 दिन बाद गुरुवार की देर शाम लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय ढुल का तबादला कर दिया गया। ढुल को लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस मुख्यालय से जोड़ा गया है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी ढुल की जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी जिले का नया एसपी बनाया गया है।

अधिकारी ने आगे बताया,  सुमन लखनऊ पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) के रूप में तैनात थीं। उनकी जगह 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार आनंद को लिया गया है।

गौरतलब है कि  यूपी सरकार ने 28 अक्टूबर को अरविंद कुमार चौरसिया का तबादला कर दिया था। 3 अक्टूबर को हिंसा भड़कने के दौरान वे लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी थे और महेंद्र बहादुर सिंह को नया डीएम बनाया गया था।

Web Title: sp vijay dhull of lakhimpur Kheri fell transferred after 40 days of violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे