बंगाल विधानसभा चुनावः सपा सांसद जया बच्चन ने कहा-ममता सभी अत्याचारों के खिलाफ ‘अकेले’ लड़ रही हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2021 07:45 PM2021-04-05T19:45:58+5:302021-04-05T19:49:03+5:30

सपा के अलावा, राकांपा, शिवसेना, राजद और जेएमएम जैसी पार्टियों ने टीएमसी का समर्थन किया है.

sp MP Jaya Bachchan Bengal campaign Mamata Banerjee A Single Woman Fighting Alone | बंगाल विधानसभा चुनावः सपा सांसद जया बच्चन ने कहा-ममता सभी अत्याचारों के खिलाफ ‘अकेले’ लड़ रही हैं

हमें रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गईं इन पंक्तियों को याद रखना चाहिए.

Highlightsजया बच्चन को 2019 तक कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नियमित रूप से आमंत्रित किया जाता रहा है.बंगाली कभी भी अपना सिर धमकी या डर के आगे नहीं झुकाते हैं.टॉलीगंज से टीएमसी उम्मीदवार और अनूप बिस्वास के लिए रोड शो में हिस्सा लिया.

कोलकाता: बंगाल चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रचार के लिए बंगाल में समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन ने कमान संभाली.

जया ने ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि ममता जी हर बंगाली के लोकतांत्रिक अधिकार को बचाए रखने के लिए लड़ रही हैं और अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दे रही हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए धर्म के अधिकार के अपहरण पर चेतावनी दी.

ममता बनर्जी अकेले लड़ने वालीं महिला 

जया बच्चन ने कहा कि ममता जी के लिए मेरे मन में बेहद प्यार और सम्मान है. वो एक अकेली महिला जो सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ रही हैं. टूटे पैर भी ममता जी को नहीं रोक सकता है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को चुनाव में समर्थन देने का वायदा किया था. इसलिए जया बच्चन ने  एक स्टार प्रचारक के तौर ममता बनर्जी के समर्थन में प्रचार किया.

बीजेपी बंद करें ध्रुवीकरण की राजनीति

जया बच्चन ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति का सहारा लेकर ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी और पाकिस्तानियों और मुस्लिम को खुश कराने वाला दिखाना बंद करें. बीजेपी ने ममता बनर्जी को दीदी से बेगम बुलाकर परंपरा को ही बदल दिया है. जया बच्चन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक ऐसी महिला के तौर पर तारीफ की जो सभी अत्याचारों के खिलाफ ‘अकेले’ लड़ रही हैं.

साथ में बच्चन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए प्रचार करने आई हैं.

यादव ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के आठ चरणों में हो रहे चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन किया है. जया बच्चन ने कहा, “ मैं ममता जी को बहुत पसंद करती हूं और उनका सम्मान करती हूं। वह अकेली महिला हैं जो सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ रही हैं।” उन्होंने कहा, “ सिर टूटा, पैर टूटा, लेकिन वे बंगाल को आगे ले जाने और दुनिया में एक सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाने के लिए उनका दिल, दिमाग और दृढ़ता को नहीं तोड़ पाए.”

Web Title: sp MP Jaya Bachchan Bengal campaign Mamata Banerjee A Single Woman Fighting Alone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे