बकरीद के मौके पर रामपुरवासियों के नाम आजम खान का पत्र, 'तूफान गुजर चुका होगा, लहरें दम तोड़ चुकी होंगी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2019 01:46 PM2019-08-12T13:46:37+5:302019-08-12T13:46:37+5:30

अखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे खान मोहम्मद अली जौहर विश्विविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति हैं। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी।

sp mp azam khan write emotional letter to rampur constituency on eid al-adha | बकरीद के मौके पर रामपुरवासियों के नाम आजम खान का पत्र, 'तूफान गुजर चुका होगा, लहरें दम तोड़ चुकी होंगी'

बकरीद के मौके पर रामपुरवासियों के नाम आजम खान का पत्र, 'तूफान गुजर चुका होगा, लहरें दम तोड़ चुकी होंगी'

Highlightsआजम खान के खिलाफ पिछले एक महीने में करीब 27 प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं।जमीन पर कब्जा करने के अलावा रामपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ 16 जून को एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व लोकसभा सांसद आजम खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर से दूरियां बनाए हुए हैं। आज बकरीद (ईद अल-अजहा) है। इस मौके पर आजम खान ने आज (12 अगस्त) रामपुरवासियों को एक भावुक भरा पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आजम खान ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब उनपर 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रशासन उन्हें भूमाफिया घोषित कर चुका है। ऐसे मौके पर उन्होंने रामपुरवासियों के लिए पत्र लिखा है। आजम ने अपने पत्र में लिखा, 'तुम सब पर और हालात पर मेरी नजर है।

मजहब, धर्म और जात इस इदारे (यूनिवर्सिटी) की पहचान नहीं है, इसका मकसद सबको प्यार और सबसे प्यार करना है। इस गांठ को मजबूती से गिरह बंद कर लेना, जिंदगी के बाकी सफर में भी यह काम आएगी। नफरतों के सौदागर इसी के रास्ते मुल्क की तबाही का इंतजाम कर रहे हैं, सबको इससे होशियार रहना होगा।' 

खान ने लिखा, 'मेरी बात सुनो, अजीजों आपके दिलो दिमाग में बहुत सारे सवालात होंगे लेकिन मेरा जवाब बस इतना है कि जो लोग समझते हैं सब कुछ मिट जाएगा, वो सही हो सकते हैं लेकिन एक इतिहास लिख गया, एक तारीख कायम हो गई है कि हड्डी-गोश्त से बना हुआ एक इंसान, गली का बाशिंदा हुकूमतों की मुखालफतों के बावजूद एक अजीम उल शान इदारा यूनिवर्सिटी और नौनिहालों के लिए अच्छे हाई क्लासेज स्कूल्स कायम करने में कामयाब हो सका।' 

उन्होंने लिखा कि हम जल्द सब एक साथ वहोंगे, जब तक जिएंगे जिंदगी की चुनौतियों से जूझते रहेंगे मगर हार नहीं मानेंगे, क्योंकि अपनी मंजिल के बारे में हमें मालूम है और उसे हासिल करना है।

उन्होंने आगे लिखा है, "फिर सुबह होगी, तूफान गुजर चुका होगा, लहरें दम तोड़ चुकी होंगी और जहाज सूरज की किरणों के साथ अपनी मंजिल की तरफ गामजन हो जाएगा। जरा अपनी नजरों से देखो तो मैंने जब इस यूनिवर्सिटी का संग ए बुनियाद रखवाया था तो तुम्हे क्या संदेश दिया था, आसमान छूती हुई मजबूत शमां तुम्हारे इरादों की हमेशा नुमाइंदगी करती रहेगी जाओ वहां जा कर उसे सैल्यूट करो। इसके अलावा भी आजम खां ने अपने संदेश में बहुत सी बातें लिखी हैं।

27 आपराधिक मामले दर्ज 

आजम खान के खिलाफ पिछले एक महीने में करीब 27 प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। पुलिस ने बताया था कि ये सभी मामले रामपुर में उनके विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हुए हैं। अखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे खान मोहम्मद अली जौहर विश्विविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति हैं। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी।

जमीन पर कब्जा करने के अलावा रामपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ 16 जून को एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। यह मामला 250 साल पुराने रामपुर के ओरियंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य की शिकायत पर दर्ज किया गया कि वहां से करीब 9,000 किताबें चोरी कर उन्हें जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में रख लिया गया। 

Web Title: sp mp azam khan write emotional letter to rampur constituency on eid al-adha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे