सपा विधायक इरफान सोलंकी की मांग, यूपी विधानसभा में नमाज के लिए बने अलग कमरा

By विनीत कुमार | Published: September 7, 2021 02:18 PM2021-09-07T14:18:59+5:302021-09-07T14:25:39+5:30

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए विधानसभा परिसर में अलग कमरा दिए जाने के फैसले के बाद यूपी में भी ऐसी मांग उठी है। सपा सांसद इरफान सोलंकी ने नमाज के लिए अलग कमरे की मांग रखी है।

SP MLA Irfan Solanki demands separate room in UP Assembly for Namaz | सपा विधायक इरफान सोलंकी की मांग, यूपी विधानसभा में नमाज के लिए बने अलग कमरा

इरफान सोलंकी (फाइल फोटो)

Highlightsइरफान सोलंकी ने नमाज के लिए विधानसभा परिसर में अलग कमरा दिए जाने की मांग रखी है।इसस पहले हाल में झारखंड में ऐसा निर्देश जारी किया जा चुका है, जिसका भाजपा विरोध कर रही है।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सपा विधायक ने रखी है नमाज के लिए अलग कमरे की मांग।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे की मांग की है। सपा सांसद ने अलग कमरे की ये मांग विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के पास भी भेजी है।

इरफान सोलंकी ने कहा, 'जैसा की बिहार में हुआ और महाराष्ट्र से भी ऐसी मांग सुनने को मिल रही है। विधानसभा की कार्यवाही के समय अक्सर हमें बीच में उसे छोड़ नमाज अदा करने के लिए जाना होता है। इसलिए इसके लिए एक अलग कमरा होना चाहिए जहां हम नमाज पढ़ सकें।'

इरफान सोलंकी ने आगे कहा, 'छोटा कमरा काफी होगा। हम कार्यवाही को भी नहीं छोड़ेंगे। इससे किसी को भी नुकसान या कठिनाई नहीं होगी।'

यूपी चुनाव से पहले सपा विधायक का बयान

इरफान सोलंकी का ये बयान उस समय आया है जब राज्य में अगले साल की ही शुरुआत में चुनाव है। दूसरी ओर झारखंड विधानसभा में भी नमाज के लिए अलग कमरे की बात पर विवाद जारी है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को झारखंड सरकार ने एक आदेश जारी किया था जिसमें नए विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग कमरा दिए जाने की बात कही गई थी। 

भाजपा नेताओं ने इस फैसले की आलोचना की थी और विधानसभआ परिसर में हिंदू देवता हनुमान का मंदिर बनाने की मांग कर चुके हैं।

नमाज के लिए कमरे को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया। साथ ही दिन का सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायक तख्तियों के साथ हनुमान चालीसा और 'हरे राम' का जाप करते हुए विधानसभा के प्रवेश द्वार पर सीढ़ियों पर बैठ गए।

दिन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा सदस्य 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए वेल में आ गए और नमाज के लिए कमरे के आवंटन से संबंधित आदेश को वापस लेने की मांग की।

Web Title: SP MLA Irfan Solanki demands separate room in UP Assembly for Namaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे