Sopore encounter: आतंकवादी मारा गया, 2-3आतंकी के फंसे होने की आशंका?

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 9, 2024 09:12 PM2024-11-09T21:12:03+5:302024-11-09T21:13:56+5:30

Sopore encounter: आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद रामपोरा इलाके में एक अभियान शुरू किया गया था।

Sopore encounter One terrorist killed search operation underway jk police army Fear 2-3 terrorists being trapped | Sopore encounter: आतंकवादी मारा गया, 2-3आतंकी के फंसे होने की आशंका?

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की।सूत्रों के अनुसार दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है। अभियान समाप्त होने के बाद मारे गए आतंकवादी की पहचान की जाएगी।

Sopore encounter: उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्‍बे के रामपोरा इलाके में शनिवार देर शाम को एक तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मिलने वाले समाचारों के अनुसार पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की।

सूत्रों के अनुसार दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है। गौरतलब है कि कल सागीपोरा सोपोर में गोलीबारी में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए थे। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है।

अधिकारी ने कहा कि अभियान समाप्त होने के बाद मारे गए आतंकवादी की पहचान की जाएगी। हालांकि अंदेशा यह जताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी विदेशी नागरिक था। इससे पहले क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद रामपोरा इलाके में एक अभियान शुरू किया गया था।

Web Title: Sopore encounter One terrorist killed search operation underway jk police army Fear 2-3 terrorists being trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे