देश में अर्द्धसैनिक बल के जवान जल्द ही खादी की वर्दी पहनेंगे, गृह मंत्री अमित शाह ने दिया निर्देश

By भाषा | Published: December 9, 2019 07:26 PM2019-12-09T19:26:30+5:302019-12-09T19:26:30+5:30

केवीआईसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सभी अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों को वर्दी में खादी कपड़े का उपयोग करने को कहा है।

Soon, paramilitary personnel will wear Khadi uniforms in the country, Home Minister Amit Shah directed | देश में अर्द्धसैनिक बल के जवान जल्द ही खादी की वर्दी पहनेंगे, गृह मंत्री अमित शाह ने दिया निर्देश

फिलहाल खादी एवं ग्रामोद्योग का कारोबार करीब 75,000 करोड़ रुपये है। 

Highlightsपापड़, शहद, साबुन, शैंपू, चाय, सरसों तेल जैसे गांवों के उद्योग से बने सामान का उपयोग भी करने को कहा।खादी एवं ग्रामोद्योग का कारोबार दोगुना होगा बल्कि खादी दस्तकारों के लिये और रोजगार के अवसर सृजित होंगे...।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने सोमवार को कहा कि देश में अर्द्धसैनिक बल जल्द ही खादी की वर्दी पहनेंगे। इस संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों को निर्देश दिया है।

केवीआईसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सभी अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों को वर्दी में खादी कपड़े का उपयोग करने को कहा है।

साथ ही अचार, पापड़, शहद, साबुन, शैंपू, चाय, सरसों तेल जैसे गांवों के उद्योग से बने सामान का उपयोग भी करने को कहा।’’ केवीआईसी के चेयरमैन वी के सक्सेना ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के लिये सूती और जाड़े के मौसम के हिसाब से वर्दी, कंबल आदि जैसे उत्पादों के नमूने तैयार किये गये हैं। उसे अंतिम मंजूरी के लिये कुछ बलों को भेजे गये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम से न केवल खादी एवं ग्रामोद्योग का कारोबार दोगुना होगा बल्कि खादी दस्तकारों के लिये और रोजगार के अवसर सृजित होंगे...।’’ फिलहाल खादी एवं ग्रामोद्योग का कारोबार करीब 75,000 करोड़ रुपये है। 

Web Title: Soon, paramilitary personnel will wear Khadi uniforms in the country, Home Minister Amit Shah directed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे