इंदिरा गांधी पुरस्कार: सोनिया गांधी ने प्रदूषण पर जताई चिंता, कहा- 'कांग्रेस ने की थी सीएनजी की शुरुआत'

By भाषा | Published: November 19, 2019 08:29 PM2019-11-19T20:29:37+5:302019-11-19T20:29:37+5:30

Sonia Gandhi expressed concern over Delhi air pollution at Indira Gandhi Prize for Peace, Disarmament and Development ceremony | इंदिरा गांधी पुरस्कार: सोनिया गांधी ने प्रदूषण पर जताई चिंता, कहा- 'कांग्रेस ने की थी सीएनजी की शुरुआत'

इंदिरा गांधी पुरस्कार: सोनिया गांधी ने प्रदूषण पर जताई चिंता, कहा- 'कांग्रेस ने की थी सीएनजी की शुरुआत'

Highlightsकांग्रेस सरकार ने सीएनजी संचालित सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत की थी: सोनिया गांधीसोनिया ने इंदिरा गांधी को भी किया याद, कहा- 'उन्होंने देश के निर्माण में जो योगदान दिया उसे सभी जानते हैं'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जताई और कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए कांग्रेस सरकार ने सीएनजी संचालित सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत की थी।

इंदिरा गांधी पुरस्कार देने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया। शांति, निशस्त्रीकरण और विकास के लिए दिया जाने वाला यह पुरस्कार इस बार सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट (सीएसई) को मिला है।

गांधी ने कहा, 'हम, जो दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहर के रूप में कुख्यात इस राजधानी में रहते हैं, जब सार्वजनिक परिवहन में संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) को लागू किया गया तो हवा की गुणवत्ता में आए अंतर को याद कर सकते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'ये बदलाव सीएसई की ठोस विशेषज्ञता और उस समय की कांग्रेस सरकार की वजह से संभव हो सका।' सीएसई की तरफ से संस्थान की महानिदेशक सुनीता नारायणन ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा, 'वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध राजनीति व्यक्तित्तव थी लेकिन उनमें विभिन्न चीजों को लेकर दिलचस्पी थी। उन्होंने देश के निर्माण में जो योगदान दिया उसे सभी जानते हैं।'

Web Title: Sonia Gandhi expressed concern over Delhi air pollution at Indira Gandhi Prize for Peace, Disarmament and Development ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे