राजस्थान में मेयर के मुद्दे को लेकर विवाद पर सोनिया ने कांग्रेस प्रभारी से रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Published: October 23, 2019 04:38 AM2019-10-23T04:38:45+5:302019-10-23T04:38:45+5:30

कांग्रेस के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कंट्रोल रूम के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे पांडे सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और धारीवाल से बात की।

Sonia gandhi ask report from Congress in-charge on dispute regarding Mayor in rajasthan | राजस्थान में मेयर के मुद्दे को लेकर विवाद पर सोनिया ने कांग्रेस प्रभारी से रिपोर्ट तलब की

File Photo

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में मेयर एवं स्थानीय निकाय के प्रमुखों के चयन से जुड़े नियमों में बदलाव को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आपत्ति जताने के बाद पैदा विवाद को लेकर पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे से रिपोर्ट तलब की है। पांडे ने इस मामले पर राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से ब्यौरा मांगा है और अगले कुछ दिनों के भीतर वह सोनिया को रिपोर्ट सौंपेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में मेयर एवं स्थानीय निकाय के प्रमुखों के चयन से जुड़े नियमों में बदलाव को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आपत्ति जताने के बाद पैदा विवाद को लेकर पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे से रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों का कहना है कि पांडे ने इस मामले पर राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से ब्यौरा मांगा है और अगले कुछ दिनों के भीतर वह सोनिया को रिपोर्ट सौंपेंगे।

पार्टी के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कंट्रोल रूम के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे पांडे सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और धारीवाल से बात की। पांडे अगले कुछ दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे।

दरअसल, पूरे विवाद की शुरुआत कुछ दिनों पहले उस वक्त हुई जब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मेयर और स्थानीय निकाय के प्रमुखों के चयन को लेकर सरकार की ओर से प्रस्तावित फार्मूले पर नाराजगी जताई है।

पायलट ने कहा कि पहले तो मेयर और स्थानीय निकाय प्रमुखों के सीधे चुनाव करने के फैसले को हमने पलटा, लेकिन इस पर कैबिनेट में चर्चा किए बगैर हमने ‘‘बैकडोर एंट्री’’ का प्रावधान कर दिया। इसमें चुनाव नहीं लड़ने वाला व्यक्ति भी मेयर या स्थानीय निकाय का प्रमुख बन सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस निर्णय को गलत मानता हूं। इसे लेकर संगठन में कोई चर्चा नहीं की गई।’’ 

Web Title: Sonia gandhi ask report from Congress in-charge on dispute regarding Mayor in rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे