उप्र विधानसभा में हंगामे के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

By भाषा | Published: August 22, 2020 04:58 PM2020-08-22T16:58:44+5:302020-08-22T16:58:44+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन की बैठक शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Some important bill passed amidst uproar in UP assembly, proceedings adjourned sine die | उप्र विधानसभा में हंगामे के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तर प्रदेश विधानसभा सभा (फाइल फोटो)

Highlightsविपक्ष ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीके तथा बाढ़ की स्थिति को लेकर विरोध जाहिर किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन ने बिना चर्चा के ही पारित कर दिया।योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं।

लखनऊ: विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को विधानसभा में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जिसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी।

सदन की बैठक शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद विपक्षी सदस्य आसन के सामने आ गए और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति, कोरोना वायरस संकट से निपटने के सरकार के तौर-तरीके तथा बाढ़ की स्थिति को लेकर विरोध जाहिर करने लगे।

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन ने बिना चर्चा के ही पारित कर दिया। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बयान दिया और कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों की जानकारी भी सदस्यों को दी।

योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं। बाद में विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि पूर्व में तय था कि सोमवार को भी बैठक होगी। 

Web Title: Some important bill passed amidst uproar in UP assembly, proceedings adjourned sine die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे