शरजील इमाम केस में दिल्ली, यूपी और असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

By गुणातीत ओझा | Published: May 26, 2020 02:26 PM2020-05-26T14:26:35+5:302020-05-26T14:26:35+5:30

जामिया में दंगा भड़काने और देश विरोधी भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने अदालत से अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है।

Solicitor General (SG) Tushar Mehta seeks more time to file reply by saying that the accused Sharjeel Imam | शरजील इमाम केस में दिल्ली, यूपी और असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

शरजील इमाम केस में दिल्ली, यूपी और असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Highlightsजामिया में दंगा भड़काने और देश विरोधी भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की।मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर न केवल दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश और असम सरकार को भी नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।

नई दिल्ली। जामिया में दंगा भड़काने और देश विरोधी भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने अदालत से अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर न केवल दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश और असम सरकार को भी नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।

शरजील पर पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के जामिया में दंगा भड़काने और देश विरोधी भाषण देने का आरोप है। याचिका में उसने अपने खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ टैग करने और एक ही जांच एजेंसी द्वारा जांच करने की अपील की है।अदालत में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपी इमाम के खिलाफ विभिन्न राज्यों में मामले दर्ज हैं। मेहता का कहना है कि वह मामले से संबंधित जवाब कल तक दाखिल कर देंगे और शीर्ष अदालत का केवल दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करना पर्याप्त नहीं है। सभी पार्टियों को नोटिस जारी करना चाहिए।

इसके बाद सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, असम सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। शरजील ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को एक साथ टैग करने की याचिका दाखिल की है। अदालत ने दिल्ली सरकार को एक हफ्ते से ज्यादा का समय दिया है ताकि वह विस्तृत जवाब दाखिल कर सके। मामले की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी। हालांकि अदालत ने कोई तिथि तय नहीं की है।

Web Title: Solicitor General (SG) Tushar Mehta seeks more time to file reply by saying that the accused Sharjeel Imam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे