CAA प्रदर्शनः चिदंबरम बोले, पीएम अपने सबसे पांच मजबूत आलोचकों का चयन करें और टीवी पर सवाल-जवाब हो

By भाषा | Published: January 13, 2020 02:36 PM2020-01-13T14:36:24+5:302020-01-13T14:36:24+5:30

पूर्व गृहमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी को अपने कुछ प्रमुख आलोचकों के सवालों का जवाब देने चाहिए ताकि लोग इस कानून को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकें। उन्होंने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री कहते हैं कि सीएए नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है।

Solar Ecl CAA Performance: Chidambaram said, PM choose his five strongest critics and have questions and answers on TVipse: Delhi's Birla Mandir gate closed, solar eclipse will happen this morning | CAA प्रदर्शनः चिदंबरम बोले, पीएम अपने सबसे पांच मजबूत आलोचकों का चयन करें और टीवी पर सवाल-जवाब हो

आलोचकों के पास प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर नहीं है।

Highlightsसीएए एनपीआर और एनआरसी से जुड़ा हुआ है तथा यह बहुत लोगों को गैर नागरिक घोषित कर देगा और उनकी नागरिकता छीन लेगा।चिदंबरम ने आरोप लगाया, ''प्रधानमंत्री अपने आलोचकों से बात नहीं कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अपने आलोचकों से बात नहीं करते।

पूर्व गृहमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी को अपने कुछ प्रमुख आलोचकों के सवालों का जवाब देने चाहिए ताकि लोग इस कानून को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकें। उन्होंने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री कहते हैं कि सीएए नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है।

बहुत लोगों का मानना है कि सीएए एनपीआर और एनआरसी से जुड़ा हुआ है तथा यह बहुत लोगों को गैर नागरिक घोषित कर देगा और उनकी नागरिकता छीन लेगा।'' चिदंबरम ने आरोप लगाया, ''प्रधानमंत्री अपने आलोचकों से बात नहीं कर रहे हैं।

आलोचकों के पास प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर नहीं है।'' उन्होंने कहा, "एक ही तरीका है कि प्रधानमंत्री अपने सबसे पांच मजबूत आलोचकों का चयन करें और टेलीविजन पर सवाल-जवाब हो। लोगों को चर्चा सुनने दें और सीएए पर निष्कर्ष तक पहुंचने दें।"

Web Title: Solar Ecl CAA Performance: Chidambaram said, PM choose his five strongest critics and have questions and answers on TVipse: Delhi's Birla Mandir gate closed, solar eclipse will happen this morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे