उत्तर भारत के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी, दिल्‍ली-एनसीआर में बूंदाबांदी

By स्वाति सिंह | Published: January 6, 2019 08:11 AM2019-01-06T08:11:25+5:302019-01-06T12:17:39+5:30

इस हफ्ते के शुरू में, मौसम विभाग ने चार से छह जनवरी के लिए ‘नारंगी चेतावनी’ जारी कर राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी।

Snowfall in areas of northern India; Drizzling in parts of the national capital-NCR | उत्तर भारत के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी, दिल्‍ली-एनसीआर में बूंदाबांदी

उत्तर भारत के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी, दिल्‍ली-एनसीआर में बूंदाबांदी

बर्फीली हवा के चलते पूरा उत्तर प्रदेश इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सूबे के कई इलाकों में चल रही शीतलहर से जीवन बेहाल है।  दिल्‍ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है। पहाड़ों पर बर्फबारी का मैदानों में असर दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार की सुबह हल्की-फुल्की बूंदाबादी हुई है।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सूबे में कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। कुछ जगहों पर तेज बर्फीली हवा के चलते शीतलहर का असर काफी ज्यादा महसूस किया गया।

इस दौरान गलन और ठिठुरन के बीच प्रदेश के अनेक मण्डलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी। बरेली मण्डल में रात का तापमान सामान्य से काफी कम रिकार्ड किया गया। वहीं, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, झांसी तथा आगरा में यह सामान्य से कम रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले 24 घंटों के दौरान भी गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी रहने की सम्भावना है। राज्य के पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा गिर सकता है। वहीं प्रदेश में कुछ जगहों पर शीतलहर चलने का भी अनुमान है।

उधर हिमाचल प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी है। प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के शिमला में निदेशक मनमोहन सिंह ने शनिवार को बताया कि आदिवासी जिले लाहौल एवं स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग में 20 सेमी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है जबकि किन्नौर के कल्पा में शुक्रवार रात साढ़े पांच बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच चार सेमी हिमपात दर्ज हुआ।

सिंह ने बताया कि इस दौरान कुल्लू के गोंडोला में 10.5 सेमी, किन्नौर के पूह में आठ सेमी और चंबा जिले के कोठी में पांच सेमी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शिमला में बर्फबारी नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि केलांग राज्य का सबसे सर्द इलाका बना हुआ है, जहां तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया है।

राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 24 घंटों में आठ जिलों में बारिश और सीकर झुंझुनूं में ओलावृष्टि का अनुमान है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी इलाकों में बने चक्रवात से राज्य के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर में तेज हवाओं के साथ बारिश और सीकर झुंझुनूं में ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि सीकर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस,चूरू में 4.5, श्रीगंगानगर में 6.0,डबोक में 7.0, जयपुर में 7.5, कोटा में 8.8, अजमेर में 10.2, जोधहपुर में 11.7, जैसलमेर में 12.4, बाडमेर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। 

गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरू में, मौसम विभाग ने चार से छह जनवरी के लिए ‘नारंगी चेतावनी’ जारी कर राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी।

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Weather reports today, latest updates: Due to the cold breeze, the north India is now in the grip of severe cold. In Delhi, the minimum temperature was 12 degrees Celsius on Sunday. Meteorological officials said that the normal temperature of this season is two degrees below. The mountains are showing signs of snowfall in the hills. In the Delhi-NCR, there has been a drizzling on Sunday morning and snow fall in the mountain areas of northern India.


Web Title: Snowfall in areas of northern India; Drizzling in parts of the national capital-NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम