दिवाली पर चार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का तस्करी का माल बरामद

By भाषा | Published: November 20, 2020 11:25 PM2020-11-20T23:25:23+5:302020-11-20T23:25:23+5:30

Smuggled goods worth more than four crore rupees recovered on Diwali | दिवाली पर चार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का तस्करी का माल बरामद

दिवाली पर चार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का तस्करी का माल बरामद

कोयंबटूर, 20 नवंबर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली वाले दिन यहां हवाईअड्डे पर 4.82 करोड़ रुपये मूल्य के विदेश से लाये गये मोबाइल फोन, ड्रोन, सोना और सिगरेट जब्त किये गये।

डीआरआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शारजाह से एयर अरबिया के विमान से पहुंचे यात्रियों की 14 नवंबर को सघन तलाशी ली गयी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि जांच में खुलासा हुआ कि तमिलनाडु और केरल के रहने वाले 15 यात्री अंत:वस्त्रों में छिपाकर सोना लाये थे। सोने का कुल मूल्य 3.26 करोड़ रुपये था।

विज्ञप्ति के अनुसार कुछ यात्रियों के पास 1.03 करोड़ रुपये मूल्य की छह लाख विदेशी सिगरेट मिलीं। इनके अलावा 53 लाख रुपये के आईफोन और ड्रोन भी यात्रियों से जब्त किये गये।

विज्ञप्ति में बताया गया कि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smuggled goods worth more than four crore rupees recovered on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे