राहुल गांधी को हराने के लिए बीजेपी ने फिर स्मृति ईरानी पर खेला दांव, अजीत सिंह को चुनौती देंगे संजीव बालियान

By भाषा | Published: March 22, 2019 05:24 AM2019-03-22T05:24:59+5:302019-03-22T08:51:29+5:30

ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।

smriti irani to contest Lok Sabha elections 2019 from Amethi against Rahul Gandhi, Sanjeev Baliyan agaisnt Ajit Singh | राहुल गांधी को हराने के लिए बीजेपी ने फिर स्मृति ईरानी पर खेला दांव, अजीत सिंह को चुनौती देंगे संजीव बालियान

राहुल गांधी को हराने के लिए बीजेपी ने फिर स्मृति ईरानी पर खेला दांव, अजीत सिंह को चुनौती देंगे संजीव बालियान

नयी दिल्ली, 21 मार्चः भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है। ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे। इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

अमेठी से दोबारा टिकट मिलने पर स्मृति ईरानी ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला, अमेठी के कार्यकर्ताओं का प्यार मिला। अब कमल का फूल खिलाना है, नया इतिहास बनाना है।'


इसी तरह का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकता है जहां भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह रालोद के प्रमुख हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह, प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे।

Web Title: smriti irani to contest Lok Sabha elections 2019 from Amethi against Rahul Gandhi, Sanjeev Baliyan agaisnt Ajit Singh