राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर स्मृति ईरानी का हमला, 'राहुल का बयान शर्मनाक, मिलनी चाहिए सजा'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 13, 2019 11:35 AM2019-12-13T11:35:50+5:302019-12-13T11:35:50+5:30

Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने लोकसभा में राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मिलनी चाहिए सजा

Smriti Irani says "Rahul Gandhi should be punished" for his "Rape in India" remark at Jharkhand rally | राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर स्मृति ईरानी का हमला, 'राहुल का बयान शर्मनाक, मिलनी चाहिए सजा'

स्मृति ईरानी ने की राहुल गांधी को रेप इन इंडिया बयान पर सजा दिए जाने की मांग

Highlightsस्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल को रेप इन इंडिया बयान के लिए मिलनी चाहिए सजा'स्मृति ने कहा, 'राहुल ने इस बयान से किया है देश की महिलाओं का अपमान'

राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी की महिला सांसदो ने सदन में नारेबाजी करते हुए राहुल से इस बयान पर माफी मांगने की मांग की। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में शुक्रवार को राहुल के 'रेप इन इंडिया' बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा बयान देकर राहुल गांधी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि राहुल का ये बयान शर्मनाक है। ईरानी ने कहा कि इस बयान के लिए राहुल गांधी को दंडित किया जाना चाहिए। 

राहुल का बयान शर्मनाक: स्मृति ईरानी

एएनआई के मुताबिक, 'स्मृति ने कहा, इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई नेता यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ रेप किया जाना चाहिए। क्या राहुल गांधी का देश की जनता के लिए यही संदेश है?'

झारखंड की रैली में दिया था राहुल ने 'रेप इन इंडिया' का बयान

राहुल गांधी ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी का 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' बन गया है।

राहुल ने कहा कि झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश में भी जहां भी देखो रेप हो रहे हैं, बीजेपी के एक विधायक भी एक महिला से रेप के आरोपी हैं, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं।

वहीं राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान को लेकर राज्यसभा में भी उनके खिलाफ कुछ सांसदों ने 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे लगाए। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, 'आप उस व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते, जो इस सदन का सदस्य नहीं है। किसी का भी काम सदन की शांति भंग करना नहीं है।'

Read in English

Web Title: Smriti Irani says "Rahul Gandhi should be punished" for his "Rape in India" remark at Jharkhand rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे