Coronavirus: वायनाड में फंसे अमेठी के मजदूरों की स्मृति ईरानी ने नहीं की थी मदद, केरल CM पिनाराई विजयन ने बताया प्रोपेगेंडा

By स्वाति सिंह | Published: April 9, 2020 03:24 PM2020-04-09T15:24:19+5:302020-04-09T15:24:19+5:30

बीते कई दिनों से यह खबर चल रही थी कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में अमेठी के रहने वाले फंसे कुछ मजदूरों की मदद की। जिसके बाद सीएम पिनाराई विजयन इस खबर को ख़ारिज किया।

Smriti Irani did not help memory of Amethi laborers stranded in Wayanad, Kerala CM Pinarayi Vijayan told Propaganda | Coronavirus: वायनाड में फंसे अमेठी के मजदूरों की स्मृति ईरानी ने नहीं की थी मदद, केरल CM पिनाराई विजयन ने बताया प्रोपेगेंडा

'आर्गेनाइजर' में में यह रिपोर्ट थी जिसका टाइटल था, 'स्मृति ईरानी ने अमेठी के मजदूर जो राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में फंसे थे, की मदद की।

Highlightsखबर थी कि स्मृति ईरानी ने वायनाड में फंसे कुछ मजदूरों की मदद की। इस रिपोर्ट को केरल के CM पिनाराई विजयन ने खारिज किया है

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रचार के रूप में उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि वायनाड में अमेठी के रहने वाले फंसे कुछ मजदूरों की मदद के लिए स्मृति ईरानी सामने आईं। बता दें कि वायनाड से कांग्रेस के राहुल गांधी संसद हैं।  

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेठी संसदीय क्षेत्र के कुछ मजदूर कमाने के लिए वायनाड में थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते मजदूरी भी बंद हो गई और वे लोग घर भी नहीं लौट सके। जिसके बाद मजदूरों ने मदद के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई थी। इसकी खबर मिलते ही स्मृति ईरानी फूड पैकेट के साथ-साथ अन्य राहत सामग्री भी भेजकर हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने के लिए आश्वस्त भी किया है।

आरएसएस के मुखपत्र 'आर्गेनाइजर' में में यह रिपोर्ट थी जिसका टाइटल था, 'स्मृति ईरानी ने अमेठी के मजदूर जो राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में फंसे थे, की मदद की।' रिपोर्ट में कहा गया कि ईरानी के वक्त रहते एक्शन लेने की वजह से वायनाड के अंतर्गत आने वाले मल्लपुरम में 35 प्रवासी मजदूरों को बचाया गया। 

एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पी विजयन ने कोरोना वायरस को लेकर हुई बैठक के बाद मीडिया सामने इस खबर का खंडन किया। उन्होंने कहा, 'जब हमने इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 41 प्रवासी मजदूर एक जगह पर एक साथ रह रहे थे। पंचायत के अधिकारियों ने उन्हें 25 किट सौंपी क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह खुद से खाना बना लेंगे। उनके पास खाने की कोई कमी नहीं है।'

सीएम विजयन ने आगे कहा, 'हम देख रहे हैं कि आर्गेनाइजर द्वारा इस प्रचार का तरीका अपनाया गया है। जिसके बाद यह फैलाया गया है कि स्मृति ईरानी के समय रहते हस्तक्षेप करने पर अमेठी के भूखे मजदूरों की मदद की गई। मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों व राज्य के लोगों की हर संभव मदद कर रही है। इस समय इस तरह का कोई मुकाबला नहीं होना चाहिए या दुष्प्रचार नहीं होना चाहिए या राज्य सरकार के प्रयासों को नीचा नहीं दिखाया जाना चाहिए।'
 

Web Title: Smriti Irani did not help memory of Amethi laborers stranded in Wayanad, Kerala CM Pinarayi Vijayan told Propaganda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे