'कोरोना वायरस के चलते देश में मंदी आनी तय', पूर्व PM मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को दिए ये 3 सुझाव

By स्वाति सिंह | Published: August 10, 2020 02:26 PM2020-08-10T14:26:29+5:302020-08-10T14:32:27+5:30

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सरकार को पहली टिप देते हुए कहा कि लोगों की आजीविका सुरक्षित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रयास करना चाहिए लोगों की नौकरियां ना जाएं।

slowdown ‘inevitable’ due to Corona virus , former PM Manmohan Singh gave these 3 suggestions to Modi government | 'कोरोना वायरस के चलते देश में मंदी आनी तय', पूर्व PM मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को दिए ये 3 सुझाव

पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार को पहली टिप देते हुए कहा कि लोगों की आजीविका सुरक्षित करनी चाहिए।

Highlightsमनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश में मंदी आनी तय है। उन्होंने मोदी सरकार को इससे निपटने के लिए तीन स्टेप भी सुझाए हैं।

नई दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश में मंदी आनी तय है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को इससे निपटने के लिए तीन स्टेप भी सुझाए हैं। इन सुझाव को उन्होंने तुरंत एक्शन लेने को कहा है।

बीबीसी से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार को पहली टिप देते हुए कहा कि लोगों की आजीविका सुरक्षित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रयास करना चाहिए लोगों की नौकरियां ना जाएं। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक मदद देकर उनके खर्च करने की क्षमता को बनाए रखना चाहिए।

पूर्व PM मनमोहन सिंह ने सुझाए ये 3 कदम

मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को तीन स्टेप सुझाए हैं, जिससे आने वाले सालों में अर्थव्यवस्था को फिर से पहले जैसा बनाया जा सकता है। उनके अनुसार सबसे जरूरी ये है कि सरकार सुनिश्चित करे लोगों के पास रोजमर्रा के खर्च के लिए पैसे हों इसके लिए सरकार उन्हें नकद कैद मुहैया कराए। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार को दूसरा सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को सरकारी क्रेडिट गारंटी कार्यक्रमों के जरिए व्यापार और उद्योगों को पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराना चाहिए। तीसरे सुझाव में डॉ। सिंह ने कहा कि सरकार को फाइनेंशियल सेक्टर में संस्थागत स्वायत्तता और प्रक्रियाओं के जरिए सुधार लाना होगा।

राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर बोला हमला 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के नोटबंदी, जीएसटी को ‘त्रुटिपूर्ण’ तरीके से लागू करने और लॉकडाउन के फैसले ने देश के आर्थिक ढांचे को “तबाह” कर दिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने देश के युवाओं से वादा किया था कि वह हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे। उन्होंने एक सपना बेचा लेकिन हकीकत यह है कि नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए।”बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को “रोजगार दो” अभियान की शुरुआत की है।

Web Title: slowdown ‘inevitable’ due to Corona virus , former PM Manmohan Singh gave these 3 suggestions to Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे