JNU में चट्टान पर चढ़ाई करते समय शोध सहायक की फिसलकर मौत

By भाषा | Published: January 1, 2019 12:34 AM2019-01-01T00:34:37+5:302019-01-01T00:35:30+5:30

घटना रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई। मृतक की पहचान प्रवीण तिवारी के तौर पर हुई है।

Slipping death of research assistant while climbing rock in JNU | JNU में चट्टान पर चढ़ाई करते समय शोध सहायक की फिसलकर मौत

JNU में चट्टान पर चढ़ाई करते समय शोध सहायक की फिसलकर मौत

भारतीय समाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) में 30 वर्षीय एक शोध सहायक की जेएनयू परिसर में चट्टान पर चढ़ाई के दौरन उससे फिसलकर मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई। मृतक की पहचान प्रवीण तिवारी के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला तिवारी विश्वविद्यालय परिसर में जेएनयू के ब्रह्मपुत्र छात्रावास में रहता था। हाल में वह आईसीएसएसआर का हिस्सा बना था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिवारी ने चट्टान पर चढ़ाई के दौरान रस्सियां नहीं बांधी थीं, जिसके कारण वह फिसलकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Web Title: Slipping death of research assistant while climbing rock in JNU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे