Uttarakhand Ki Taja Khabar: कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हुई अधिकारी की मौत, सहयोगियों को लगा मीटिंग में सो रहे थे CRT प्रभारी

By मनाली रस्तोगी | Published: May 26, 2020 10:48 AM2020-05-26T10:48:43+5:302020-05-26T10:48:43+5:30

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम (CRT) के प्रभारी जसवंत सिंह की रविवार को मृत्यु हो गई, जिसपर अधिकारियों व सिंह के सहयोगियों का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई, तब सिंह के सहकर्मियों को लगा कि वो सो रहे हैं।

Sleeping incharge of Covid-19 city response team in Udham Singh Nagar district found dead after training programme | Uttarakhand Ki Taja Khabar: कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हुई अधिकारी की मौत, सहयोगियों को लगा मीटिंग में सो रहे थे CRT प्रभारी

ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम प्रभारी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारी जसवंत सिंह की ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान मृत्यु हो गईरुद्रपुर में लोक निर्माण विभाग में एक सहायक इंजीनियर पद पर जसवंत सिंह तैनात थे

नई दिल्ली: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम (CRT) के प्रमुख अधिकारी जसवंत सिंह की रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में जसवंत के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान सभी को लगा कि वो सो गए हैं। 

रुद्रपुर में लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता जसवंत सिंह को किच्छा नगरपालिका में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया था। वह अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के दस्तावेजीकरण से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए किच्छा में थे। सिंह के सहयोगियों के अनुसार, मीटिंग के दौरान उनकी आंखें बंद थी। ऐसे में अन्य लोगों को लगा कि वे सो रहे हैं। हालांकि, जब सहयोगियों ने कार्यक्रम के अंत में सिंह को जगाने की कोशिश की तो वे नीचे गिर गए। इसके बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबुक, किच्छा नगरपालिका में डाटा ऑपरेटर का काम करने वाले प्रवीण सिंह ने बताया कि वो यहां पर एक ट्रेनिंग देने के लिए आए थे लेकिन कार्यक्रम के शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वो रुद्रपुर में एक क्वारंटीन सेंटर में देर रात तक ड्यूटी करते रहे, इसलिए उन्हें नींद आ रही है। उन्होंने अन्य सीनियर अधिकारियों से कहा कि वो क्रायक्रम को जारी रखें।

प्रवीण सिंह ने ये भी बताया कि जब कार्यक्रम समाप्त हो गया और उन्हें उठाने के बाद भी वह नहीं उठे, तो हमने उन्हें जगाने की कोशिश की। उन्हें बेहोश देखकर, हममें से कुछ ने उनके चेहरे पर पानी छिड़का, लेकिन वह भी काम नहीं किया। ऐसे में फिर हम उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल, जसवंत सिंह के परिजनों के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं, किच्छा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज उमेश मलिक ने बताया कि सिंह के शव का पोस्टमार्टम हो गया है लेकिन अभी उसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। रिपोट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत का कारण क्या है। 

Web Title: Sleeping incharge of Covid-19 city response team in Udham Singh Nagar district found dead after training programme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे