प्रयागराज में छह लोगों की हत्या, यूपी सरकार गंभीर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा निलंबित

By भाषा | Published: August 19, 2019 07:59 PM2019-08-19T19:59:47+5:302019-08-19T19:59:47+5:30

अखिलेश ने कहा कि पत्रकार और उसके भाई की हत्या के बाद प्रयागराज में पिछले 12 घंटे में छह हत्याएं हो गयीं । कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति के कारण उत्तर प्रदेश 'हत्या प्रदेश' बनता जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ''क्या भाजपा यूपी की यही पहचान बनाना चाहती है ? जब जनता को जान का भरोसा न हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्वास ?'' 

Six people killed in Prayagraj, UP government serious, Senior Superintendent of Police Atul Sharma suspended | प्रयागराज में छह लोगों की हत्या, यूपी सरकार गंभीर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा निलंबित

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का नया एसएसपी नियुक्त किया गया।

Highlightsसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उक्त हत्याओं का उल्लेख किया है।प्रयागराज के धूमनगंज में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी, जबकि अल्लाहापुर में एक और थरवाई में दो लोगों की हत्या हो गयी।

प्रयागराज में छह हत्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को सोमवार को निलंबित कर दिया।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले शर्मा का तबादला कर उन्हें डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था जबकि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का नया एसएसपी नियुक्त किया गया।

कोई आधिकारिक वजह हालांकि नहीं बतायी गयी, लेकिन प्रयागराज में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की हत्या के बाद ये तबादले हुए। प्रयागराज के धूमनगंज में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी, जबकि अल्लाहापुर में एक और थरवाई में दो लोगों की हत्या हो गयी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उक्त हत्याओं का उल्लेख किया है। अखिलेश ने कहा कि पत्रकार और उसके भाई की हत्या के बाद प्रयागराज में पिछले 12 घंटे में छह हत्याएं हो गयीं । कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति के कारण उत्तर प्रदेश 'हत्या प्रदेश' बनता जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ''क्या भाजपा यूपी की यही पहचान बनाना चाहती है ? जब जनता को जान का भरोसा न हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्वास ?'' 

Web Title: Six people killed in Prayagraj, UP government serious, Senior Superintendent of Police Atul Sharma suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे