गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

By भाषा | Published: February 25, 2021 10:39 PM2021-02-25T22:39:25+5:302021-02-25T22:39:25+5:30

Six people died in separate road accidents in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 25 फरवरी जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव निवासी श्री पंडित बुधवार देर रात अपने घर के पास खड़े थे, तभी एक अज्ञात छोटा हाथी (टेंपो) के चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पंडित के बेटे ने थाना सेक्टर 49 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सेक्टर 47 के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए प्रदीप चौहान को टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मण सिंह (22 वर्ष) नामक युवक को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बुधवार को सेक्टर 18 के लाल बत्ती के पास टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी बुधवार रात को मौत हो गई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ निवासी ओलाइद नामक ऑटो चालक को एक अज्ञात वाहन चालक ने 22 फरवरी को सलारपुर के पास टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे सदरे आलम ने थाना सेक्टर 39 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मोहन सिंह की जबकि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में शाहनवाज नामक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died in separate road accidents in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे