बिहार में महामारी से छह और लोगों की मौत, संक्रमण के 3469 नए मामले

By भाषा | Published: April 10, 2021 09:30 PM2021-04-10T21:30:00+5:302021-04-10T21:30:00+5:30

Six more deaths due to pandemic in Bihar, 3469 new cases of infection | बिहार में महामारी से छह और लोगों की मौत, संक्रमण के 3469 नए मामले

बिहार में महामारी से छह और लोगों की मौत, संक्रमण के 3469 नए मामले

पटना, 10 अप्रैल बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1604 पहुंच गई। वहीं, राज्य में संक्रमण के 3469 नये मामले सामने आने के साथ अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढकर 2,79,473 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन, गया में दो तथा भोजपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही, कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1,604 पहुंच गयी।

विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3469 नए मामले सामने आए, इनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1431 मामले सामने आए।

राज्य में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों गया में 310, मुजफ्फरपुर में 183, भागलपुर में 97, औरंगाबाद में 93, पूर्णिया में 87, बेगूसराय में 80, जहानाबाद में 77, भोजपुर 74, लखीसराय में 70, सारण में 62, सिवान में 57, अरवल, वैशाली एवं मुंगेर में 51-51 और दरभंगा एवं सहरसा में 50-50 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए।

विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों में 2,65,870 मरीज ठीक हो गये, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 822 मरीज भी शामिल हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 95,112 नमूनों की जांच की गयी, महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,44,70,942 नमूनों की जांच की गयी है।

विभाग के अनुसार राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,998 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six more deaths due to pandemic in Bihar, 3469 new cases of infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे