छह न्यायाधीशों का अलग-अलग हाईकोर्ट में किया गया तबादला

By भाषा | Published: November 9, 2018 05:14 AM2018-11-09T05:14:41+5:302018-11-09T05:14:41+5:30

कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा गया है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पवन कुमार भीमप्पा बजनत्री का स्थानांतरण कर्नाटक उच्च न्यायालय कर दिया गया है। इसी तरह उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद को झारखंड उच्च न्यायालय में तैनात दी गई है।

Six Judges Transferred in Different High Courts | छह न्यायाधीशों का अलग-अलग हाईकोर्ट में किया गया तबादला

छह न्यायाधीशों का अलग-अलग हाईकोर्ट में किया गया तबादला

देश के अलग- अलग उच्च न्यायालयों में छह न्यायाधीशों का बृहस्पतिवार को तबादला किया गया। इनमें न्यायमूर्ति निर्मलजीत कौर भी शामिल हैं जो 2008 में उनके घर पर रुपयों से भरा थैला रखे जाने के मामले में व्हिसलब्लोअर के तौर पर जानी जाती हैं।

कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा गया है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पवन कुमार भीमप्पा बजनत्री का स्थानांतरण कर्नाटक उच्च न्यायालय कर दिया गया है। इसी तरह उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद को झारखंड उच्च न्यायालय में तैनात दी गई है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय भेजा गया है। मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शत्रुघ्न पुजाहरी को उड़ीसा उच्च न्यायालय भेजा गया है।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव शर्मा का तबादला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में किया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश कौर को वापस पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय भेजा गया है।

वह वर्ष 2008 में घर पर नकद पहुंचाने के मामले में व्हिसलब्लोअर थीं। एक वकील के लिपिक ने गलती से न्यायमूर्ति कौर के घर के दरवाजे पर 15 लाख रुपये का पैकेट रख दिया था। उन्होंने पुलिस और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश को इसकी सूचना दी थी।

सीबीआई ने बाद में कथित रूप से पाया था कि धन उच्च न्यायालय के किसी अन्य न्यायाधीश के लिए था, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

Web Title: Six Judges Transferred in Different High Courts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे