ओडिशा: दो हफ्ते में अज्ञात कारणों गांव के छह बच्चों की मौत

By भाषा | Published: November 11, 2019 06:02 AM2019-11-11T06:02:18+5:302019-11-11T06:02:18+5:30

सीडीएमओ ने कहा कि सात बच्चों का कालीमेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है और उनके रक्त के नमूने को जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है।

Six children died in Odisha village in two weeks due to unknown reasons: officials | ओडिशा: दो हफ्ते में अज्ञात कारणों गांव के छह बच्चों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक गांव में पिछले एक पखवाड़े में कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई और सात अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) अजय कुमार बैठा ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक गांव में पिछले एक पखवाड़े में कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई और सात अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) अजय कुमार बैठा ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि पिछले दो हफ्ते में कालीमेला प्रखंड के तमनपल्ली गांव में छह महीने से चार वर्ष तक के बच्चों की मौत हुई।

सीडीएमओ ने कहा कि सात बच्चों का कालीमेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है और उनके रक्त के नमूने को जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है।

बैठा ने कहा कि सभी ने बुखार, ठंड, कफ, चक्कर आना और उल्टी की शिकायत की थी।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के एक दल को गांव में भेजा गया है और वहां स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि ग्रामीणों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई जो उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के बजाए नीम हकीमों के पास ले गए।’’ 

 

Web Title: Six children died in Odisha village in two weeks due to unknown reasons: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे