कश्मीर की स्थिति पर सीतारमण का दावा झूठ का पुलिंदा: नेशनल कॉन्फ्रेंस

By भाषा | Published: November 25, 2021 11:21 PM2021-11-25T23:21:00+5:302021-11-25T23:21:00+5:30

Sitharaman's claim on Kashmir situation a bundle of lies: National Conference | कश्मीर की स्थिति पर सीतारमण का दावा झूठ का पुलिंदा: नेशनल कॉन्फ्रेंस

कश्मीर की स्थिति पर सीतारमण का दावा झूठ का पुलिंदा: नेशनल कॉन्फ्रेंस

श्रीनगर, 25 नवंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह दावा कि जम्मू कश्मीर की “जमीनी स्थिति में बदलाव आया है”, “झूठ का पुलिंदा है।” पार्टी ने कहा कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त 2019 को लिए गए निर्णय के “भयानक” परिणाम को छुपाने के लिए ऐसा बयान दिया गया है।

नेकां के सांसदों मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने एक संयुक्त बयान में केंद्रीय वित्त मंत्री से सवाल किया कि जम्मू कश्मीर में विकास को मापने के लिए उन्होंने कौन सा मापदंड अपनाया है। सांसदों ने कहा कि कश्मीर की स्थिति पर वित्त मंत्री का बयान झूठ का पुलिंदा है जो घाटी में जमीनी हकीकत के विपरीत है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के मंत्री, जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के वास्ते पांच अगस्त 2019 को लिए गए “एकतरफा और अलोकतांत्रिक” निर्णय के भयावह परिणाम को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman's claim on Kashmir situation a bundle of lies: National Conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे