सीताराम येचुरी ने सुझाए उपाए, राफेल डील का सच सामने लाने का एक मात्र यही तरीका

By भाषा | Published: December 14, 2018 07:22 PM2018-12-14T19:22:11+5:302018-12-14T19:22:11+5:30

उच्चतम न्यायालय ने भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे को चुनौती देने वाली याचिकायें यह कहते हुये खारिज कर दीं कि सौदे को निरस्त करने के लिये इसके ‘‘निर्णय लेने की प्रक्रिया पर वास्तव में संदेह करने की कोई वजह’’ नहीं है।

Sitaram yechury says only JPC the way to find rafale deal scam | सीताराम येचुरी ने सुझाए उपाए, राफेल डील का सच सामने लाने का एक मात्र यही तरीका

सीताराम येचुरी ने सुझाए उपाए, राफेल डील का सच सामने लाने का एक मात्र यही तरीका

वामदलों ने लड़ाकू विमान राफेल के मामले में उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार को आये फैसले के आलोक में कहा कि इस विमान की खरीद में कथित गड़बड़ी के आरोपों का सच उजागर करने के लिये संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच ही एकमात्र उपाय है। 

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि राफेल का सच सामने लाने के लिये जेपीसी ही एकमात्र कारगर तरीका है। येचुरी ने कहा ‘‘इस मामले में हम जेपीसी के गठन की मांग को लगातार उठा रहे हैं। मोदी द्वारा जेपीसी की मांग को ठुकराना दोषसिद्धि का सबसे बड़ा सबूत है।’’ 

भाकपा ने भी कहा कि संसद देश में सर्वोच्च संस्था है। भारत द्वारा फ्रांस के साथ किये गये कई अरब डालर के इस रक्षा सौदे की जेपीसी जांच की जानी चाहये। 

भाकपा के राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा ‘‘हमारे लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च है। राफेल सौदे की जेपीसी जांच होनी चाहिये। यह सभी विपक्षी दलों की मांग है।’’ 

राजा ने कहा कि सरकार आखिरकार जेपीसी जांच से बच क्यों रही है। सरकार को जेपीसी से जांच कराना चााहिये जिससे सच अपने आप सामने आ जायेगा।’’ 

भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को सरकार के लिये राफेल सौदे पर ‘क्लीन चिट’ मानने से इंकार करते हुये कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को लगातार उठाती रहेगी और सरकार पर जेपीसी के गठन का लगातार दबाव बनाती रहेगी। 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे को चुनौती देने वाली याचिकायें यह कहते हुये खारिज कर दीं कि सौदे को निरस्त करने के लिये इसके ‘‘निर्णय लेने की प्रक्रिया पर वास्तव में संदेह करने की कोई वजह’’ नहीं है।

Web Title: Sitaram yechury says only JPC the way to find rafale deal scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे