सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी से पूछा- साफ करें कि बीजेपी से लड़ना चाहते हैं या वाम दलों से

By विकास कुमार | Published: April 20, 2019 04:25 PM2019-04-20T16:25:43+5:302019-04-20T16:25:43+5:30

सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा, "अब राहुल गांधी क्या करना चाहते हैं यह उन पर निर्भर है. राहुल गांधी अपनी मां और दादी से अलग केरल में वाम दल के खिलाफ लड़कर क्या संदेश देना चाहते हैं?

Sitaram Yechury asked Rahul Gandhi to whom you want to fight bjp or left parties | सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी से पूछा- साफ करें कि बीजेपी से लड़ना चाहते हैं या वाम दलों से

सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी से पूछा- साफ करें कि बीजेपी से लड़ना चाहते हैं या वाम दलों से

Highlightsराहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा था कि हम राहुल गांधी को बुरी तरह हरायेंगे.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी से ये स्पष्ट करने को कहा है कि उनका इरादा बीजेपी से लड़ने का है या वाम दलों से. उनके मुताबिक वामपंथी राजनीति का गढ़ माने जाने वाले वायनाड से उनके चुनाव लड़ने के कारण एक अलग सन्देश गया है.

बता दें कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. 

कांग्रेस पार्टी के इस निर्णय के बाद वाम दलों की बौखलाहट देखने को मिली थी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा था कि हम राहुल गांधी को बुरी तरह हरायेंगे. पूरे देश में केरल ही एक ऐसा राज्य है जहां वामपंथ राजनीतिक सत्ता में कायम है. 

सीताराम येचुरी ने कहा कि केरल में उम्मीदवार कोई भी हो लेकिन लड़ाई कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ और वाम दल की अगुवाई वाले एलडीएफ के बीच ही है. 

बीजेपी के खिलाफ बने महागठबंधन का हिस्सा माकपा है या बाहर से समर्थन देगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला चुनाव बाद लिया जाएगा. 

सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा, "अब राहुल गांधी क्या करना चाहते हैं यह उन पर है. राहुल गांधी अपनी मां और दादी से अलग केरल में वाम दल के खिलाफ लड़कर क्या संदेश देना चाहते हैं? उन्हें देश को बताना चाहिए कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ाई के इच्छुक हैं या वाम दलों से."
 

Web Title: Sitaram Yechury asked Rahul Gandhi to whom you want to fight bjp or left parties