आईआईटी कानपुर-उप्र पुलिस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, उप्र-100 और सोशल मीडिया पर फोकस

By भाषा | Published: July 11, 2019 01:20 PM2019-07-11T13:20:20+5:302019-07-11T13:20:20+5:30

अनुबंध पत्र पर बुधवार शाम आईआईटी कानपुर के प्रो. अभय करंदीकर और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने हस्ताक्षर किए। इससे उत्तर प्रदेश पुलिस अब सीसीटीएनएस, डीएनए फोरेंसिक्स, ड्रोन संचालन, 1090, उप्र-100 और सोशल मीडिया में ज्यादा हाईटेक होकर अपराधियों पर लगाम लगाने और आम आदमी तक न्याय पहुंचाने के लिये काम कर सकेगी।

Signing of MOU between IIT Kanpur-Up Police, up-100 and Focus on Social Media | आईआईटी कानपुर-उप्र पुलिस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, उप्र-100 और सोशल मीडिया पर फोकस

कानपुर के शिक्षक और छात्र पहले रिसर्च कर पुलिस महकमे के कामों में आने वाली समस्याओं और जरूरतों को देखेंगे।

Highlightsसिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय में यूपी पुलिस ने तकनीक की दिशा में बहुत काम किया है। इसका असर भी देखने को मिला है।प्रो. अभय ने कहा कि वीडियो सर्विलांस और आधुनिक पद्धति लाने के अलावा रियल लाइफ की जरूरतों को ध्यान में रखकर कई रिसर्च होंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस हाईटेक बनने के लिये अब आईआईटी कानपुर की मदद से ज्यादा तकनीकी दक्षता हासिल करेगी और इसके लिए आईआईटी कानपुर और उप्र पुलिस के बीच डीजीपी मुख्यालय में अनुबंध पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं।

अनुबंध पत्र पर बुधवार शाम आईआईटी कानपुर के प्रो. अभय करंदीकर और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने हस्ताक्षर किए। इससे उत्तर प्रदेश पुलिस अब सीसीटीएनएस, डीएनए फोरेंसिक्स, ड्रोन संचालन, 1090, उप्र-100 और सोशल मीडिया में ज्यादा हाईटेक होकर अपराधियों पर लगाम लगाने और आम आदमी तक न्याय पहुंचाने के लिये काम कर सकेगी।

बाद में सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय में यूपी पुलिस ने तकनीक की दिशा में बहुत काम किया है। इसका असर भी देखने को मिला है। कई क्षेत्रों में अभी और भी दक्षता की जरूरत थी। इसीलिये आईआईटी कानपुर के साथ यह अनुबंध किया गया है।

उन्होंने कहा कि आईआईटी, कानपुर के शिक्षक और छात्र पहले रिसर्च कर पुलिस महकमे के कामों में आने वाली समस्याओं और जरूरतों को देखेंगे। फिर, इसके हिसाब से ही वह तकनीक विकसित करेंगे।

आईआईटी कानपुर के प्रो. अभय ने कहा कि वीडियो सर्विलांस, डेटा एनालिसिस, ड्रोन टेक्नालॉजी में कई और आधुनिक पद्धति लाने के अलावा रियल लाइफ की जरूरतों को ध्यान में रखकर कई रिसर्च होंगे। उन्होंने बताया कि दो-तीन साल के क्राइम का अध्ययन कर वह समझेंगे कि किस तरह के अपराध, घरेलू हिंसा, यौन शोषण जैसे अपराधों से किस तरह से निपटा जा सकता, इस दिशा में नई तकनीक लाने की कोशिश होगी। 

Web Title: Signing of MOU between IIT Kanpur-Up Police, up-100 and Focus on Social Media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे