सिद्धेश्वर नाथ मंदिर हादसा: पहले हुई कहासुनी और हाथापाई, फिर मची भगदड़, सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख देने की घोषणा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2024 12:07 PM2024-08-12T12:07:31+5:302024-08-12T12:08:25+5:30

बिहार के जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Siddheshwar Nath temple accident argument and scuffle stampede Seven devotees died | सिद्धेश्वर नाथ मंदिर हादसा: पहले हुई कहासुनी और हाथापाई, फिर मची भगदड़, सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख देने की घोषणा की

बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत

Highlightsभगदड़ मचने से कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायलबिहार के जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हादसामृतकों में ज्यादातर कांवड़िए शामिल हैं

जहानाबाद:  बिहार के जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।  मृतकों में ज्यादातर कांवड़िए शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़ में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने घटना को बेहद दुखद और पीड़ादायक करार देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने इस हादसे में घायल श्रद्धालुओं का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

जहानाबाद की जिलाधिकारी ने कहा, “मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को मख्दूमपुर और आसपास के इलाकों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दस घायलों को घर भेज दिया गया, जबकि सात अभी भी भर्ती हैं।” उन्होंने बताया कि श्रावण मास के सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर वहां जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैनात थे। 

पांडे ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कांवड़ियों में किसी चीज को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई, जिससे मंदिर में भगदड़ मच गई। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि कांवड़ियों के एक समूह और मंदिर के बाहर फूल विक्रेताओं के बीच तीखी बहस के कारण भगदड़ मची।” 

जिलाधिकारी ने कहा, “सटीक कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।” जिलाधिकारी ने कहा, “हम घटना में हताहत श्रद्धालुओं की पहचान करने की कोशिशों में जुटे हैं। प्रशासन ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को 20-20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। नियमों के अनुसार अतिरिक्त मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा।” 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया है। 

(इनपुट - भाषा)

Web Title: Siddheshwar Nath temple accident argument and scuffle stampede Seven devotees died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे