"क्या यह इसलिए है क्योंकि वह वालकर थी और वह आफताब था", भाजपा ने श्रद्धा मर्डर केस पर उद्धव ठाकरे की 'चुप्पी' पर सवाल उठाए

By अनिल शर्मा | Published: November 25, 2022 08:12 AM2022-11-25T08:12:34+5:302022-11-25T08:14:55+5:30

भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, "मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि पुलिस ने इस मामले को मेज पर ही क्यों सुलझा लिया। क्या पुलिस पर दबाव था या यह इसलिए है क्योंकि वह वाकर थी और वह आफताब था?"

Shraddha Murder case BJP questions Uddhav Thackeray's silence Is it because she was Walkar and he was Aftab | "क्या यह इसलिए है क्योंकि वह वालकर थी और वह आफताब था", भाजपा ने श्रद्धा मर्डर केस पर उद्धव ठाकरे की 'चुप्पी' पर सवाल उठाए

"क्या यह इसलिए है क्योंकि वह वालकर थी और वह आफताब था", भाजपा ने श्रद्धा मर्डर केस पर उद्धव ठाकरे की 'चुप्पी' पर सवाल उठाए

Highlights भाजपा के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने श्रद्धा की हत्यो को लेकर उद्धव पर निशाना साधा है।भाजपा ने पूछा- गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और मुख्यमंत्री ने इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप तक नहीं किया?

मुंबई: भाजपा के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर उनकी नई हिंदुत्व नीति के लिए कई हमले किए और श्रद्धा वालकर की क्रूर हत्या पर चुप्पी पर सवाल उठाया।

भाजपा नेता ने कहा कि ठाकरे ने एक नए हिंदू की अवधारणा लाकर हिंदुओं को विभाजित किया है। उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि वे मराठी मुसलमानों का समर्थन करते हैं? उन्हें जैन, गुजराती और उत्तर भारतीय से क्या दिक्कत है? क्या यह सिर्फ मुस्लिम वोट पाने के लिए है?" 

आशीष शेलार मुंबई के प्रभा देवी स्थित सामना (शिवसेना के मुखपत्र) कार्यालय के पास 16वीं जागर रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस पर उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर भी तंज कसा। शेलार ने कहा, "मुंबई की एक लड़की की आफताब ने हत्या कर दी थी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे, लेकिन उद्धव ने इस बारे में कुछ नहीं कहा।" 

भाजपा नेता ने श्रद्धा की हत्यो को लेकर उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा, उसे मार डाला गया, लेकिन इस पत्र को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और मुख्यमंत्री ने इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप तक नहीं किया।

शेलार ने कहा, "मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि पुलिस ने इस मामले को मेज पर ही क्यों सुलझा लिया। क्या पुलिस पर दबाव था या यह इसलिए है क्योंकि वह वाकर थी और वह आफताब था?" उन्होंने आदित्य ठाकरे के हालिया बिहार दौरे का भी मजाक उड़ाया। भाजपा नेता ने कहा कि "क्या आदित्य तेजस्वी यादव से यह जानने के लिए नहीं मिले थे कि लालू ने सारा 'चरा' (चारा घोटाला) कैसे खा लिया?" शेलार ने कहा, "वे (तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे दोनों) खाने (भ्रष्टाचार में लिप्त) के लिए जाने जाते हैं।"

Web Title: Shraddha Murder case BJP questions Uddhav Thackeray's silence Is it because she was Walkar and he was Aftab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे