सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन साइट के नजदीक गोलीबारी, पुलिस कर रही जांच

By अनुराग आनंद | Published: March 8, 2021 09:09 AM2021-03-08T09:09:40+5:302021-03-08T09:15:09+5:30

सिंधु बॉर्डर के पास किसान आंदोलन साइट पर लंगर में काफी संख्या में किसान खाना खा रहे थे, इसी समय कुछ दूरी पर हवाई फायरिंग किए जाने की बात सामने आई।

Shots fired in air near farmers' protest site at Singhu border | सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन साइट के नजदीक गोलीबारी, पुलिस कर रही जांच

सिंघु बॉर्डर पर लंगर के समय गोलीबारी (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 100 दिनों से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं।हजारों की संख्या में महिला किसान अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने सिंघु बॉर्डर पहुंची हैं।

नई दिल्ली:दिल्ली के सिंघू बॉर्डर के पास रविवार रात अज्ञात लोगों द्वारा बंदूक से गोलीबारी की गई। इसके बाद यहां मौजूद किसान कुछ देर के लिए दहशत में आ गए। पिछले 100 दिनों से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ यहां भारी संख्या में यूपी, पंजाब व हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक, गोलीबारी की घटना उस वक्त हुई जब किसान यहां रात के समय में लंगर में खाना खा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच एक वाहन जब्त किया है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा। 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आंदोलन साइट पर हर व्यवस्था संभालेंगी महिला किसान-

घटना की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के कुंडली से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बता दें कि पंजाब, हरियाणा व यूपी से हजारों की संख्या में महिला किसान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए ट्रैक्टर से यहां पहुंची है। मिल रही जानकारी के अनुसार महिलाएं इस मौके पर ट्रैक्टर मार्च भी आयोजित करेंगी।

सिंघु बॉर्डर पर विरोध पिछले साल 25 नवंबर को शुरू हुआ था-

दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर विरोध पिछले साल 25 नवंबर को शुरू हुआ था। हजारों किसान पंजाब और हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करते हुए यहां पहुंचे थे। किसानों की सरकार से एक ही मांग थी कि तीनों नए व विवादित कृषि कानून को सरकार वापस ले।

किसानों को डर है कि नए कृषि कानूनों से फसलों की कीमत सरकार नहीं कंपनियां तय करेंगी-

देशभर के अलग-अलग हिस्से के किसान नेताओं का मानना है कि सरकार के इस नए कृषि कानूनों से सरकार द्वारा मुख्य फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की समाप्ति हो जाएगी और इन फसलों की कीमत तय करने के लिए उन्हें बड़े कॉरपोरेट की दया पर छोड़ दिया जाएगा।

Web Title: Shots fired in air near farmers' protest site at Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे