क्या बीजेपी ने 2014 के वादे पूरे किए? अनुपम खेर ने बताया आखिर क्यों नहीं दिया चंडीगढ़ के दुकानदार के सवाल का जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: May 9, 2019 12:33 PM2019-05-09T12:33:54+5:302019-05-09T12:33:54+5:30

किरण खेर चंडीगढ़ से दोबार चुनावी मैदान में हैं। चंडीगढ़ की रहने वाली किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन रेलवे मंत्री और चार बार के सांसद पवन कुमार बंसल को हराया था। 

Shopkeeper ask Anupam Kher on BJP's 2014 manifest promises, he leaves without answering | क्या बीजेपी ने 2014 के वादे पूरे किए? अनुपम खेर ने बताया आखिर क्यों नहीं दिया चंडीगढ़ के दुकानदार के सवाल का जवाब

अभिनेता अनुपम खेर

Highlightsकुछ दिनों पहले नुपम खेर की रैली में भीड़ ना होने की वजह से बीजेपी ने चुनावी सभा ही कैंसिल कर दी थी।। किरण खेर के चंडीगढ़ नामांकन के दौरान उनके पति अनुपम खेर भी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी पत्नी और बीजेपी की चंडीगढ़ से उम्मीदवार किरण खेर के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान के अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंडीगढ़  में चुनाव प्रचार करते वक्त अनुपम खेर एक ऐसी परिस्थिति में फंस गए थे कि उनको शर्मिंदा होना पड़ा। 

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के इस वीडियो को बहुत शेयर किया जा रहा है। प्रशांत कुमार नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि अनुपम खेर जब वोट मांगने के लिए एक दुकानदार के दुकान में जाते हैं, तो दुकान के एक युवक ने अनुपम खेर से पूछा 2014 लोकसभा चुनाव के बीजेपी के घोषणा-पत्र के कितने वादे आपकी सरकार ने पूरे किए हैं? 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर  ने सवाल को बिना जवाब दिए, वहां से हाथ जोड़कर चले गए। बता दें कि सवाल पूछते वक्त शख्स के हाथ में 2014 लोकसभा चुनाव के बीजेपी का घोषणा-पत्र था। 

वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अनुपम खेर ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए ट्वीट किया। अनुपम खेर ने लिखा, ''कल किरण खेर के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपज़िशन वालों ने दो लोगों को एक दुकान में प्लांट किया था मुझसे बीजेपी  के 2014 के घोषणा-पत्र पर सवाल पूछने के लिए। मैंने पीछे खड़े आदमी को वीडियो बनाते देखा सो मैं आगे बढ़ गया। आज उन्होंने वीडियो जारी कर दिया है। दाड़ी वाले की हरकतें देखिए।👇''


बता दें कि कुछ दिनों पहले अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपम खेर की रैली में भीड़ ना होने की वजह से बीजेपी ने चुनावी सभा ही कैंसिल कर दी थी। ये चुनावी सभा चंडीगढ़ में होने वाली थी। किरण खेर चंडीगढ़ से दोबार चुनावी मैदान में हैं। किरण खेर के चंडीगढ़ नामांकन के दौरान उनके पति अनुपम खेर भी मौजूद थे। चंडीगढ़ की रहने वाली किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन रेलवे मंत्री और चार बार के सांसद पवन कुमार बंसल को हराया था। 

Web Title: Shopkeeper ask Anupam Kher on BJP's 2014 manifest promises, he leaves without answering