नागौर में दो दलित युवकों के साथ बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में पेचकस डाला, सीएम गहलोत ने कहा- 'वीभत्स', किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2020 04:46 PM2020-02-20T16:46:27+5:302020-02-20T16:46:27+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को 'वीभत्स' बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस मामले में तत्काल व प्रभावी कार्रवाई की गयी है। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गहलोत ने लिखा है, ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कानून के हिसाब से सजा मिलेगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले।’’

Shocking, Says Rahul Gandhi as Video of Dalits Being Tortured in Rajasthan Goes Viral; BJP Tweets Reminder | नागौर में दो दलित युवकों के साथ बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में पेचकस डाला, सीएम गहलोत ने कहा- 'वीभत्स', किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

पांचौड़ी थाने के अनुसार मारपीट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सात अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

Highlightsयूपी के भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। दलित युवकों की कथित रूप से बर्बर तरीके से पिटाई का यह मामला बड़ा प्रकरण बन गया है।नागौर मामले में दोषियों पर त्वरित अदालत में चलाया जाए मुकदमा : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान के नागौर जिले में दो दलित युवकों के साथ कथित रूप से बर्बर तरीके से मारपीट के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।

गहलोत ने इस घटना को 'वीभत्स' बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस मामले में तत्काल व प्रभावी कार्रवाई की गयी है। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गहलोत ने लिखा है, ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कानून के हिसाब से सजा मिलेगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले।’’

यूपी के भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। श्रीमान राहुल गांधी और प्रियंका  वाड्रा जी, ये भी दलित हैं, पर फर्क बस इतना है कि ये बर्बर अत्याचार आपकी हुकूमत में राजस्थान में हो रहा, इसीलिए इनका दर्द आपको नज़र नहीं आएगा, सहानुभूति का सियासी नाटक फैलाने के लिए तो आपको भाजपा शासित राज्य चाहिए, हद है इस ओछी सियासत की !!

उल्लेखनीय है कि दलित युवकों की कथित रूप से बर्बर तरीके से पिटाई का यह मामला बड़ा प्रकरण बन गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को ‘भयावह और वीभत्स’ करार देते हुए गहलोत सरकार से कहा कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के नागौर जिले में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है।’’ यह मुद्दा गुरुवार को राज्य विधानसभा में भी उठा। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक सदन के आसन के सामने आ गए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इन्होंने हाथ में बैनर ले रखे थे। हालांकि बजट के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उनसे अपने-अपने स्थानों पर लौटने को कहा तो वे सदन से बहिर्गमन कर गए।

इसके बाद ये तीनों विधायक नारायण बेनीवाल (खींवसर), इंद्रा देवी (मेड़ता) व पुखराज (भोपालगढ) हाथ में बैनर लेकर विधानसभा भवन की सीढियों पर धरने पर बैठ गए। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राहुल गांधी ट्वीट से ही काम चला सकते हैं।

जनता और उनकी पार्टी की सरकार गांधी की बातों को कितना तरजीह देती है यह हमने इससे पहले के प्रकरणों में देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा है अगर राहुल गांधी की ट्वीट से अशोक गहलोत सरकार सक्रिय हो जाए तो राजस्थान के लोगों को न्याय मिल जाएगा।’’

दलित युवकों के साथ कथित मारपीट की यह घटना 16 फरवरी की है जो पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करूनूं गांव में मोटरसाइकिल की सर्विस एजेंसी पर हुई। एजेंसी के लोगों ने दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। इसका वीडियो भी बना लिया।

यह वीडियो वायरल होने पर पीड़ितों ने मामला दर्ज करवाया वहीं एजेंसी की ओर से दोनों के खिलाफ पैसे चुराने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पांचौड़ी थाने के अनुसार मारपीट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सात अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

नागौर मामले में दोषियों पर त्वरित अदालत में चलाया जाए मुकदमा : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी

कांग्रेस राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने नागौर में दो दलित युवकों के साथ कथित तौर पर हुई बर्बरता की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ त्वरित अदालत में कानूनी प्रक्रिया चलाई जाए ताकि जल्द न्याय हो सके। पांडे ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बातचीत की है। पांडे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''इस घटना के तत्काल बाद सरकार ने कदम उठाया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अब इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में हो ताकि जल्द न्याय हो सके।'' उन्होंने कहा, ''राजस्थान की कांग्रेस सरकार ऐसे अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने को प्रतिबद्ध है। ऐसे मामले आगे से नहीं हों, इसका प्रयास किया जाएगा।'' दरअसल, दो दलितों युवकों के साथ बर्बरता वाला वीडियो वायरल हो गया है।

खबरों के मुताबिक, यह वीडियो राजस्थान के नागौर में चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को पीटने और उनके साथ बर्बर व्यवहार किए जाने का है। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने चोरी के आरोप में दोनों भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की और उनके साथ बर्बर व्यवहार किया।

Web Title: Shocking, Says Rahul Gandhi as Video of Dalits Being Tortured in Rajasthan Goes Viral; BJP Tweets Reminder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे