दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह का पलटवार, कहा-पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं वे और उनके नेता

By स्वाति सिंह | Published: September 1, 2019 11:39 AM2019-09-01T11:39:06+5:302019-09-01T11:39:06+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाया है।

Shivraj Singh retaliated on Digvijay Singh's statement, He and his leaders speak Pakistan's language. | दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज सिंह का पलटवार, कहा-पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं वे और उनके नेता

दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा 'दिग्विजय सिंह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं। वे और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। पाकिस्तान ने राहुल गांधी को उद्धृत किया है और जहां तक बीजेपी-आरएसएस का सवाल है तो पूरी दुनिया, पूरा देश उनकी देशभक्ति जानता है।'

बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं। इसके साथ ही सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा 'बजरंग दल और बीजेपी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं, इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए।'

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि जीडीपी गिर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया की चिंता कर रहे हैं। सिंह ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 'देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि देश की जीडीपी गिर रही है। हालत ऐसे हैं कि रिजर्व बैंक से रुपये लेने पड़ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को फिट इंडिया की चिंता है।'

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि जीडीपी गिर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया की चिंता कर रहे हैं। सिंह ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 'देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि देश की जीडीपी गिर रही है। हालत ऐसे हैं कि रिजर्व बैंक से रुपये लेने पड़ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को फिट इंडिया की चिंता है।

Web Title: Shivraj Singh retaliated on Digvijay Singh's statement, He and his leaders speak Pakistan's language.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे