मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र, प्रवासी मजदूरों के लिए की ये अपील

By पल्लवी कुमारी | Published: May 18, 2020 10:08 AM2020-05-18T10:08:40+5:302020-05-18T10:15:07+5:30

देश भर में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की वजह से लाखों मजदूर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए। ट्रेनों के चलाने के बाद भी सड़कों पर मजदूर पैदल चलते दिख रहे हैं। 40 से ज्यादा मजदूरों की मौत हादसे में हो गई है।

Shivraj Singh Chouhan writes to Mamata Banerjee for Shramik special Indore-Kolkata train | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र, प्रवासी मजदूरों के लिए की ये अपील

Shivraj Singh Chouhan (File Photo)

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी से कहा है, इंदौर में काफी संख्या में पश्चिम बंगाल के श्रमिक रहते हैं।शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी से अपील की है कि इंदौर-कोलकाता स्पेशल ट्रेनों के लिए रेल मंत्रालय से बात की जाए।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। ममता बनर्जी को पत्र लिखकर शिवराज सिंह चौहान ने अनुरोध किया है कि वह इंदौर में रहने वाले प्रवासी कामगारों के लिए एक विशेष इंदौर-कोलकाता ट्रेन की आवश्यकता के बारे में रेल मंत्रालय को सूचित करें। ताकि जो प्रवासी कामगार पश्चिम बंगाल में  अपने मूल स्थान पर लौटना चाहते हैं,लौट सकें। ये पत्र रविवार 17 मई को लिखा गया है। 

पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि इंदौर पर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी श्रमिक बड़ी संख्या में रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान ये प्रवासी अपने गृहनगर (पश्चिम बंगाल) वापस जाना चाहते हैं लेकिन अत्याधिक लंबी दूरी होने एंव परिवहन के लिए शासकीय साधन नहीं होने से ये प्रवासी निजी वाहनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, जो कि महंगा होने के साथ-साथ इनके लिए असुविधाजनक एंव असुरक्षित भी है। 

शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी से कहा है, इसलिए पश्चिम बंगाल के हमारे मजदूर भाई-बहन जो इंदौर से अपने घर जाना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए कृपया केंद्रीय रेल मंत्रालय को आपके राज्य की ओर से इंदौर और कोलकाता के मध्य के विशेष ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता के अवगत कराए जाने का अनुरोध है। 

बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वह अपने प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य में चाहे कितने भी ट्रेन मंगवा सकते हैं। इसलिए राज्य की सरकारों को केंद्रीय रेल मंत्रालय को बताना होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात के बारे में बताया है। रेलवे ने यह भी कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए किसी भी जिले से श्रमिक एक्सप्रेस चलाने को तैयार है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया है, अपने परिवार से दूर रह रहे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। रेलवे द्वारा अभी तक चलाई गई 1,000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा 12 लाख से अधिक कामगारों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है।

Web Title: Shivraj Singh Chouhan writes to Mamata Banerjee for Shramik special Indore-Kolkata train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे