मंत्री के पैर छूने को लेकर शिवराज ने साधा निशाना, कहा- बिना रीढ़ के हो गए अधिकारी

By राजेंद्र पाराशर | Published: November 14, 2019 05:52 AM2019-11-14T05:52:48+5:302019-11-14T05:52:48+5:30

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के अपनी सरकार पर सवाल उठाने पर शिवराज सिंह ने कहा कि लक्ष्मण सिंह खरा बोलते है, जमाना कहता है सरकार काम नहीं कर रही है.

Shivraj Singh Chouhan comment on mp govt over ias touch the minister's feet | मंत्री के पैर छूने को लेकर शिवराज ने साधा निशाना, कहा- बिना रीढ़ के हो गए अधिकारी

मंत्री के पैर छूने को लेकर शिवराज ने साधा निशाना, कहा- बिना रीढ़ के हो गए अधिकारी

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश तबाह हो रहा है, विकास के काम ठप हो गए हैं. चौहान ने कहा कि सरकार विकास काम के लिए जो पैसे पंचायतों में गए थे, उसे भी वापस मंगा रही है. सवाल यह है कि ये पैसे जा कहां रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का देवास निगम कमिश्नर द्वारा मंत्री सज्जन वर्मा के पैर छूने के मामले में बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के अधिकारी बिना रीढ़ के हो गए है सरकार में रेट तय है उसके बाद भी अधिकारी पैर छू रहे है. ऐसा नतमस्तक होना ब्यूरोक्रेसी की छवि और कर्त्यवनिस्ठा पर सवाल उठाता है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायतों को जो पैसा दिया वो उस पैसे की लूट मची है. चौहान ने अधिकारी द्वारा मंत्री के पैर छूने को लेकर कहा कि प्रदेश के अधिकारी बिना रीढ़ के हो गए है सरकार में रेट तय है उसके बाद भी अधिकारी पैर छू रहे है. ऐसा नतमस्तक होना ब्यूरोक्रेसी की छवि और कर्त्यवनिस्ठा पर सवाल उठाता है. वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने मंत्री ने चरण वंदना मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है, इतना जरूर कहा कि पैर छूना व्यक्ति की आस्था का विषय है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश तबाह हो रहा है, विकास के काम ठप हो गए हैं. जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जो टैक्स के रूप में आता है, उसकी लूट मची हुई है और कौन कितना लूट सके, प्रतिस्पर्धा इसकी है.

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के अपनी सरकार पर सवाल उठाने पर शिवराज सिंह ने कहा कि लक्ष्मण सिंह खरा बोलते है, जमाना कहता है सरकार काम नहीं कर रही है. चौहान ने कहा कि सरकार विकास काम के लिए जो पैसे पंचायतों में गए थे, उसे भी वापस मंगा रही है. सवाल यह है कि ये पैसे जा कहां रहे हैं.

Web Title: Shivraj Singh Chouhan comment on mp govt over ias touch the minister's feet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे