पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पड़ोसी होंगे शिवराज, CM निवास खाली कर यहां होंगे शिफ्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 15, 2018 05:38 AM2018-12-15T05:38:52+5:302018-12-15T05:38:52+5:30

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही अब शासकीय आवासों को खाली कराए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके तहत श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास को शिवराज सिंह चौहान खाली करने की तैयारी कर चुके हैं. वे अपने 74 बंगले स्थित बी-8 में निवास करने जाएंगे. 

shivraj singh chauhan will leave cm house | पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पड़ोसी होंगे शिवराज, CM निवास खाली कर यहां होंगे शिफ्ट

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पड़ोसी होंगे शिवराज, CM निवास खाली कर यहां होंगे शिफ्ट

मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पड़ोसी होंगे. चौहान अब श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास खाली कर 74 बंगले स्थित बी-8 शासकीय आवास में रहने जाएंगे. इस बंगले पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. शिवराज को यह बंगला सांसद रहते हुए 2005 में आवंटित किया गया था.

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही अब शासकीय आवासों को खाली कराए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके तहत श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास को शिवराज सिंह चौहान खाली करने की तैयारी कर चुके हैं. वे अपने 74 बंगले स्थित बी-8 में निवास करने जाएंगे. 

यह बंगला उन्हें 2005 में सांसद रहते हुए आवंटित किया गया था. इस बंगले में यदा-कदा वे या फिर उनकी पत्नी साधना सिंह का आना-जाना रहा है. वर्तमान में साधना सिंह ने इस बंगले को समाज का कार्यालय बनाया हुआ था. अब जबकि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई है. वे 17 तारीख को शपथ लेंगे, इसके पहले शिवराज सिंह चौहान इस बंगले को खाली कर देंगे.

उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान के नये बंगले के पड़ौस में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और दूसरी ओर पड़ौस में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का बंगला है. चौहान के इस बंगले पर आज सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही पुलिस बल भी तैनात है. इस बंगले की सफाई भी की जा रही है. जल्द ही शिवराज सिंह अपने परिवार सहित यहां रहने आएंगे.

हारे विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस

विधानसभा ने भी नए विधायकों के स्वागत की तैयारियां तेज कर दी है. नये विधायकों को आवास आवंटन के लिए विधानसभा द्वारा हारे विधायकों को आवास खाली करने के नोटिस भी दिए गए हैं. हारे विधायकों को कहा गया है कि वे तीन दिन के अंदर आवास खाली कर दें. 

विधानसभा सचिवालय द्वारा 119 एक्स एमएलए को 3 दिन में आवास खाली करने का अल्टीमेटम मिला है. सचिवालय ने नए विधायकों के लिए आवास कम होने का तर्क दिया, जबकि टिकट कटने वाले 43 पूर्व विधायकों को पहले ही आवास खाली करने का नोटिस मिल चुका है.

Web Title: shivraj singh chauhan will leave cm house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे