शिवराज सिंह की मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी, बंद योजनाएं शुरू नहीं की तो सड़कों पर...

By राजेंद्र पाराशर | Published: November 15, 2019 05:58 AM2019-11-15T05:58:58+5:302019-11-15T05:58:58+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, एक-एक कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेरे बच्चों के कल्याण की योजना बंद कर दी, इसलिए आज बाल दिवस के अवसर पर मैं फिर से मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि बेटा-बेटियों के कल्याण की योजनाओं को पुन: प्रारंभ कीजिए।

Shivraj Singh Chauhan warned cm KamalNath to resume schemes of public interest run by our govt | शिवराज सिंह की मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी, बंद योजनाएं शुरू नहीं की तो सड़कों पर...

शिवराज सिंह की मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी, बंद योजनाएं शुरू नहीं की तो सड़कों पर...

Highlightsप्रदेश के बच्चों और बेटे-बेटियों के कल्याण की योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है: शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने गुरुवार रोशनपुरा स्थित पंडित नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी है कि हमारी सरकार द्वारा चलाई गई जनहित की जो योजनाओं बंद की गई है उन्हें फिर से शुरू नहीं किया तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने गुरुवार रोशनपुरा स्थित पंडित नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल दूर होने के कारण बेटियां पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रही थीं, तो मैंने योजना बनाकर बेटियों और बाद में बेटों को भी साइकिल दी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने सरकारी या प्राइवेट कालेज के 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले बच्चों को लैपटाप देने का फैसला किया था, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस योजना को भी बंद कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-एक कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेरे बच्चों के कल्याण की योजना बंद कर दी, इसलिए आज बाल दिवस के अवसर पर मैं फिर से मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि बेटा-बेटियों के कल्याण की योजनाओं को पुन: प्रारंभ कीजिए, यदि फिर योजनाओं को शुरू नहीं किया, तो सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों और बेटे-बेटियों के कल्याण की योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है. यदि कमलनाथ सरकार ने इन योजनाओं को पुन: प्रारम्भ नहीं किया, तो सड़कों पर हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Web Title: Shivraj Singh Chauhan warned cm KamalNath to resume schemes of public interest run by our govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे